34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

मुंबई में लिव-इन पार्टनर नर्स का गला घोंटकर मर्डर, शव बेडबॉक्स में छिपाया

मुंबई, (वेब वार्ता)। लिव-इन पार्टनर ने पहले तो महिला साथी का मर्डर किया, फिर लाश को बेडबॉक्स में छिपा दिया। मुंबई में एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के नालासोपारा इलाके में दोनों लिव-इन पार्टनर एक किराए के घर में रह रहे थे। यही नहीं रेंट एग्रीमेंट में दोनों ने खुद को शादीशुदा कपल बताया था।

हार्दिक शाह (30) को मध्य प्रदेश के नागदा जंक्शन स्टेशन के पास से मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को हार्दिक को नालासोपारा लाया गया।पुलिस ने हार्दिक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। उसे वसई की कोर्ट में पेश किया जाएगा। हार्दिक पर अपनी लिव-इन पार्टनर मेघा तोरवी (40) की सीता सदन स्थित किराए के फ्लैट में गला घोंटकर हत्या का आरोप है।

पुलिस को ऐसे पता चली वारदात
घटना का पता उस वक्त चला जब रियल एस्टेट एजेंट संजीव ठाकुर ने पुलिस से संपर्क किया। सोमवार को कर्नाटक से मेघा की चाची ने उनको फोन किया था। उन्होंने ठाकुर को बताया कि हार्दिक ने फोन पर मेघा की हत्या करने का दावा किया है और खुद भी सुसाइड करने की धमकी दी है। जब रियल एस्टेट एजेंट ठाकुर फ्लैट पर पहुंचे तो यहां पर ताला लगा हुआ था। हार्दिक का मोबाइल भी नॉट रीचेबल था। इसके साथ ही फ्लैट से अजीब तरह की दुर्गंध आ रही थी।

20 दिन पहले ही किराए पर लिया था फ्लैट
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया तो घर के अंदर से फर्नीचर गायब था। दुर्गंध आने पर पुलिस बेडरूम तक पहुंची। इसके बाद जब बेड को खोला गया तो अंदर मेघा का शव था। शव पर गला घोंटकर मारने के निशान थे। संजीव ठाकुर ने पुलिस को बताया कि कपल ने 20 दिन पहले ही किराए पर घर लिया था। अपना परिचय दोनों ने शादीशुदा कपल के रूप में दिया था। मीरा रोड का निवासी हार्दिक बेरोजगार था, जबकि मेघा एक नर्स का काम करती थीं। हार्दिक ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि पैसों को लेकर अकसर दोनों में झगड़ा होता था और इसी वजह से उसने मेघा की हत्या कर दी।

पश्चिम एक्सप्रेस से पकड़ा गया आरोपी हार्दिक
संजीव ठाकुर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने हार्दिक के बारे में छानबीन शुरू की तो पता चला कि वह पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा है। इसके बाद तमाम रेलवे स्टेशनों पर पुलिसकर्मियों का जाल बिछाया गया और आखिरकार नागदा रेलवे स्टेशन पर हार्दिक को दबोच लिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles