शिमला, (वेब वार्ता)। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। चंबा के मणिमहेश और धौलाधार की पहाड़ियो पर ताजा हिमपात हुआ है। बर्फबाही होने से ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह और शाम को ठंड हो गई है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी देखने को मिली है। शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा और कांगड़ा में बीते चौबीस घंटे में बारिश हुई है। वैसे तो हिमाचल में सर्दियों की शुरुआत 15 सितंबर के बाद होती है। लेकिन इस साल हिमाचल प्रदेश में मौसम के गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल के सभी जिलों में आज आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ। औसत न्यूनतम और औसत अधिकतम तापमान सामान्य था। मंगलवार को कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 09.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं ऊना में उच्चतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पर्यटकों के लिए खुला हिमाचल
हिमाचल प्रदेश अब पर्यटकों के लिए खुल गया है और राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में होटल व्यवसायी आकर्षक छूट दे रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से शिमला और शिमला से धर्मशाला तक विमानन कंपनी अलायंस एयर की उड़ान सेवाएं रियायती किराए पर फिर से शुरू कर दी गई हैं। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक अमित कश्यप ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कसौली, शिमला, चायल, नारकंडा, किन्नौर, धर्मशाला, मक्लोडगंज, पालमपुर, डलहौजी और खज्जियार के पर्यटक रिसॉर्ट फिर से खोल दिए गए हैं और इन स्थलों की सड़कें यात्रा के लिए सुरक्षित हैं।
पर्यटक इन जिलों में जा सकते हैं घूमने
मॉनसून के दौरान हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण कई सड़क हिस्से अवरुध हो गए थे। हालांकि, राज्य सरकार ने युद्ध स्तर बहाली का काम पूरा किया और अब पर्यटक चंबा, कांगड़ा, शिमला और अन्य जिलों में घूमने के लिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सकल घरेलू उत्पाद (एसजीडीपी) में पर्यटन क्षेत्र का योगदान सात प्रतिशत यानी 14 हजार रुपये करोड़ रुपये का है। इसके अलावा पर्यटन क्षेत्र लगभग 14.42 प्रतिशत प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है।
कश्यप ने बताया कि दिल्ली से शिमला और आगे शिमला से धर्मशाला तक विमानन कंपनी अलायंस एयर की दैनिक उड़ानें फिर से शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने शिमला-धर्मशाला-शिमला की सभी सीटों के किराए में छूट देते हुए तीन हजार रुपये (टैक्स के अलावा) की दर निर्धारित की है।