22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

Himachal Liquor Policy: हिमाचल के ठेकों में मिलेंगे 95 विदेशी ब्रांड, 22 हजार रुपये की है सबसे महंगी बोतल

शिमला, (वेब वार्ता)। हिमाचल प्रदेश में 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है। जिसमें प्रदेश में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने शराब की नई दरें तय कर दी है। 2023-24 के लिए शराब की नई रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में आने वाले विदेशी पर्यटकों के स्वाद को ध्यान में रखते हुए मार्केट में करीब 97 विदेशी ब्रांड की शराब को मार्केट में उतारा गया है। यही नहीं इसके अलावा नई शराब की दुकानों में करीब 220 इंडियन ब्रांड्स की शराब मैक्सिमम रिटेल प्राइस के साथ मिलेगी।
हिमाचल में इस वर्ष शिवास रीगल 25 यो ब्लेंड स्कॉच व्हिस्की की एक बोतल 22,255 रुपए में बिकेगी, जबकि इसी ब्रांड का 18 यो का मूल्य 5650 रुपए रखा गया है। जॉनी वॉकर ब्लू लेबल ब्लैक स्कॉच व्हिस्की 14230 रुपए, रॉयल सेल्यूट 20 यो ब्लैडेट स्कॉच व्हिस्की 12120 रुपए, गार्डन लंदन ड्राई 1500 रुपए में, 12 यो ब्रांडेड स्कॉच व्हिस्की 2695 रुपए में, कॉस्को की टकीला 1400 रुपए, जॉनी वॉकर डबल ब्लैक ब्लेंडर स्कॉच व्हिस्की 1600 रुपए, रॉयल सेल्यूट 21 यो ब्लैडेट स्कॉच व्हिस्की 12120 रुपए व लंदन ड्राइजिन 1705 रुपए में मिलेगी।
जानकारी के अनुसार करीब 97 तरह के विदेशी ब्रांड विभाग ने चुने हैं। इसी प्रकार करीब 220 इंडियन ब्रांड स्कॉच व्हिस्की रम ड्राइजिन आदि के भी रेट फिक्स प्राइस लिस्ट के साथ किए हैं। इंद्री सिंगल माल्ट व्हिस्की 3485 रुपए, हंडरड पाईपर स्कोच 2130, पीटर स्कॉच ब्लेक सिंगल माल्ट व्हिस्की 3090, टीचर्स 50 स्कोच 1945 रुपए, व्हाइट वॉकर 3120 रुपए में मिलेगी।

यहां देखें रेट लिस्ट
अरिष्टोक्रेट सुपरीरियर व्हिस्की 440, एलमेनडो व्लेंडर प्रीमियम 635, जबकि एपिसोड क्लासिक 595 रुपए में मिलेगी। इट ऑल वोडका 690, जैकिज क्राउन ब्लैक फाइनेंस ब्लेंड रम 590 रुपए, जबकि ग्रेन वोडका 630 रुपए में मिलेगी। शैरी प्लेटेनियम प्रीमियम व्हिस्की का दाम 685 रुपए, ब्लैंडर प्राइड प्रीमियम व्हिस्की 940, जबकि ब्लैंड प्राइड रिजर्व 1170 रुपए में मिलेगी। इसके अलावा पासपोर्ट स्कोच 1375 रुपए में, समथिंक स्पेशल 2020 रुपए में उपलब्ध होगी। मैडडॉल नंबर वन ओरिजन 635 रुपए, आफिसर च्वाइस 635 रुपए, रॉयल चैलेंज गोल्डन व्हिस्की 685 रुपए में उपलब्ध होगी। रॉयल सफारी डिलक्स 700 रुपए में मिलेगी। इसके अलावा स्टार वॉकर अल्ट्रा प्रीमियम 940 रुपए, कालाटोप कालाबाजर ब्रांडी 635 रुपए, ओशिन ब्लू 635 रुपए, प्रोफेसर प्रीमियम 660 रुपए, फ्यूल वोडका 1500 रुपए, सिग्नेचर प्रीमियम ग्रेन व्हिस्की 1070 रुपए में मिलेगी। ब्लैडेट स्कॉच व्हिस्की 1500 रुपए में, जबकि सोलन नंबर वन 645 रुपए में उपलब्ध होगी। इसकी का प्रीमियम ब्रांड 700 रुपए में मिलेगा। सोलन गोल्ड इंडियन सिंगल मार्ट व्हिस्की 2580 रुपए में मिलेगी।

जियो टैग सिस्टम शुरू किया जाएगा
अल्कोहल की बिक्री को पारदर्शी बनाने के लिए जल्दी ही जियो टैग सिस्टम को शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही हर बोतल भर क्यू आर कोड भी लगाया जाएगा जिससे शराब खरीदने वाले को यह जानकारी मिलेगी कि यह शराब पूरी तरह से असली है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने यह सख्त निर्देश जारी किए हैं कि स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में शराब की दुकान खोली जाए। विभाग के आयुक्त यूनुस खान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में राजस्व के साथ-साथ खरीददारों का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles