Himachal Corona Update: हिमाचल में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, एक दिन में आए 422 केस, मरीजों का आंकड़ा 1500 के पार
शिमला, (वेब वार्ता)। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 422 नए मामले सामने आए हैं। इस साल यह पहली बार है जो 24 घंटों के अंदर इतने नए मरीज आए हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि हिमाचल में कोरोना के मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।
हिमाचल मैं 24 घंटों के अंदर 424 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। यानी कि हिमाचल में पॉजिटिविटी रेट और रिकवरी रेट बराबर चल रहा है। पिछले कुछ दिनों में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 1900 के पार पहुंच गया था, लेकिन रिकवरी रेट ठीक होने के चलते हिमाचल में एक्टिव मामले 1762 हो गए हैं। 24 घंटों में कोरोना के किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
कांगड़ा में सबसे ज्यादा केस
स्वास्थ्य विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 126 नए मामले सामने आए हैं। वही मंडी जिले में 85,बिलासपुर में 30, चंबा में 10, हमीरपुर में 71, किन्नौर में 7, लाहौल स्पीति में 7, शिमला में 23 सिरमौर में 21, सोलन में 20 और ऊना में 14 नए मामले सामने आए हैं।
हिमाचल में बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा
हिमाचल प्रदेश में जिला जिला स्तर पर कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं जिस वजह से हर दिन प्रदेश में संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर विभाग ने अपनी नजर बनाई हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में कोई नया वेरिएंट अभी तक नहीं आया है। प्रदेश में लगातार कराई जा रही टेस्टिंग से यह पता लगाया जा रहा है कि हिमाचल में संक्रमण तेजी से क्यों फैल रहा है? लगातार हो रही टेस्टिंग के दौरान अगर कोई नया संक्रमण सामने आता है तो उसके मद्देनजर कदम उठाए जाएंगे।