शिमला पहुंचने पर टिका कैबिनेट विस्तार
मुख्यमंत्री सुक्खू की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद हिमाचल सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज हो सकती है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सुक्खू अगर आज शिमला पहुंच जाते हैं तो 25 दिसंबर से पहले ही कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। जानकारी के अनुसार राज्यपाल 25 दिसंबर की सुबह से ही टूर पर हैं और 31 दिसंबर को उनके शिमला लौटने की संभावना है। ऐसे में शीतकालीन सत्र तो नए साल में होने की स्थिति बन रही है लेकिन मंत्रियों को शपथ दिलाने के लिए 23 और 24 दिसंबर के दिन बच रहे हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू की तबीयत वैसे तो ठीक है, बस उन्हें गले में हल्के खराश की शिकायत है। लेकिन ये तमाम कार्यक्रम मुख्यमंत्री सुक्खू की कोविड रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद ही हो सकते हैं।
अभी सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होना भी बाकी
पहले मंत्रिमंडल का विस्तार शीतकालीन सत्र के बाद होना था लेकिन सीएम सुक्खू के कोविड पॉजिटिव होने के बाद धर्मशाला के तपोवन में होने वाले सत्र को स्थगित कर दिया गया। उसके बाद से ही सरकार सत्र का शेडयूल फिर से तैयार करने में लगी है। लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार न होने की वजह से बहुत से सरकारी काम काम अधर में लटके हैं। मंत्रियों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल का हिमाचल में होना भी जरूरी है, क्योंकि राज्यपाल ही मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। वहीं कांग्रेस के चुनावों के समय में किए गए वादों को पूरा करने के लिए भी कैबिनेट की पहली बैठक होनी जरूरी है। प्रदेश की जनता उम्मीद भरी नजरों से इस बैठक का इंतजार कर रही है।