Himachal Accident: कुल्लू सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, 10 की हालत गंभीर, बेकाबू होकर खाई में गिरी ट्रैवेलर
वाराणसी/ कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सभी लोग एक टेंपो ट्रैवेलर में सवार थे। ट्रैवेलर के खड्डे में गिरने से हादसा हो गया। हादसे के वक्त गाड़ी में कुल 17 लोग सवार थे। ये सभी दिल्ली से एक ट्रैवेल एजेंसी की गाड़ी के जरिए जलोड़ी पास घूमने के लिए आए थे।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुल्लू के एसपी गुरदेव सिंह ने बताया कि जलोड़ी जोत से गाड़ी जलोड़ा के पास पहुंची थी कि तभी अनियंत्रित होकर हाइवे से 400 मीटर की दूरी पर स्थित एक खड्डे में जा गिरी। 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जब कि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के दौरान घायल हुए 10 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस प्रशासन ने गाड़ी में फंसे घायल यात्रियों का रेस्क्यू किया।