गिरिडीह, 20 फरवरी (वेब वार्ता)। जमुआ के डाक-बंगला परिसर में सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। प्रखंड अध्यक्ष सरफुद्दीन उर्फ लालबेग अंसारी की अध्यक्षता एवं जिला उपाध्यक्ष रामकिशुन यादव के संचालन में आहूत इस बैठक के दौरान राजद के प्रदेश महासचिव रहे गिरेन्द्र प्रसाद यादव को पुनः झारखण्ड प्रदेश महासचिव नियुक्त किए जाने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहना उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी है उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। कहा कि पार्टी का जनाधार जिला से प्रखंड तक मजबूत किया जायेगा।
वहीं इस बैठक में बीते 12 फरवरी को रांची में सम्पन्न हुए कार्यकर्ता मिलन समारोह एवं सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की गई। बैठक में सदस्यता अभियान गांव गांव में चलने और समाज के अंतिम व्यक्ति को पार्टी से जोड़ने का पार्टी नेताओं ने निर्णय लिया। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं युवातुर्क तेजस्वी प्रसाद यादव की निति और विचार को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प के साथ बुथ स्तर पर पच्चीस युवा को जोड़ने का संकल्प लिया।
बैठक में देवरी प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी, तिसरी प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, संजय हाजरा, चंद्रदेव हाजरा, शंकर रजक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो सबदर अली, तीतु यादव, डाक्टर मंजूर अंसारी, त्रिभुवन यादव, इनामुल हक, काजी साहब, मो सुलेमान अंसारी, विजय यादव, भुनेश्वर यादव, राम किशुन ठाकुर, लखन ठाकुर आदि उपस्थित थे।