गिरिडीह, 19 फरवरी (राजेश कुमार)। गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने शिबुआडीह एवं ताराटाङ में 2 योजनाओं की आधारशिला रखी।
विधायक ने इस दौरान केंद्रीय सहायता मद लगभग 50,00,000 रुपए की लागत से बनने वाली दो योजनाएं शिबुआडीह में गार्डवाल, पुलिया तथा पीसीसी का निर्माण तथा ताराटांड़ में गार्ड वाल तथा पुलिया निर्माण कारीबकी शिलान्यास किया। इन दोनों योजनाओं के निर्माण हो जाने पर यहां के लोगों को काफी सहूलियत होगी।
मौके पर विधायक ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार चौमुखी विकास को लेकर पूरी तरह से कटिबद्ध है। उन्होंने इस दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील किया।
मौके पर पंचायत के मुखिया मो इस्माइल, पूर्व मुखिया मो नासिर, मो जब्बार, मो कादिर, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेत्री बबली मरांडी, प्रकाश यादव, मो नजबूल, मो शमीम समेत स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे।