चतरा, (वेब वार्ता)। सिमरिया प्रखंड के कई गांव में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक दर्जन बड़े-छोटे हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों का झुंड अचानक घरों में तोड़फोड़ करने लगा, तभी ग्रामीणों की नींद खुली और वो जान बचाते हुए बाहर भागे। इस दौरान हाथियों ने कई घरों में तोड़फोड़ की और फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इसके साथ ही मकान में रखे अनाज को तहस-नहस कर बर्बाद कर दिया। बताया जा रहा है कि पिछले बीस दिनों से इलाके में हाथियों का आतंक जारी है। जंगली हाथी वन्य क्षेत्र में बसे लोगो के घर लगातार तोड़ रहे है और फसलों को बर्बाद कर रहे है। हाथियों ने मुनेश्वर साव और बुटन उरांव का खपरैल का घर तक तबाह कर दिया। जबकि उनके खेत में लगे गाजर, टमाटर और आलू की फसलों को बर्बाद कर दिया। इसके अलावा हाथियों ने शिबू साव के खेतों में लगी फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली हाथी लगातार किसानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके बावजूद वन विभाग उनको नियंत्रित नहीं कर पा रही है।