भागलपुर, 05 सितंबर (वेब वार्ता)। मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित नगर भवन में जिला प्रशासन, भागलपुर के सौजन्य से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर संबंधित विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षा प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 12 शिक्षकों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अमर नाथ झा, राम कृष्ण मध्य विद्यालय, नगर निगम भागलपुर, बिजली कुमारी, कन्या प्राथमिक विद्यालय, जयरामपुर, बिहपुर, आयुतोष चन्द्र मिश्र, मध्य विद्यालय, जगदीशपुर, विभाष कुमार, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, सरोसाहुन, भागलपुर, राजीव कुमार मिश्रा, कन्या मध्य विद्यालय, तेलघी, खरीक, डॉ. कुमार चन्दन, ललित नारायण मिश्र, बालिका उच्च विद्यालय, भ्रमरपुर, नारायणपुर, अनिल कुमार दिपक, मध्य विद्यालय, पछियारी टोला, ओलियाबाद, बिहपुर, सुमोना रिंकू घोष, मध्य विद्यालय लत्तीपुर, बिहपुर, डॉ. रनजीत कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय सजौर, फतेहपुर, शाहकुण्ड, प्रितम कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय रजंदीपुर, सबौर, उत्तम कुमार, प्राथमिक विद्यालय, छोटी जमीन, गोराडीह, चन्दन कुमार, प्राथमिक विद्यालय, छोटी योगीवीर, जगदीशपुर को जिलाधिकारी द्वारा अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर उन्होनें कहा कि राष्ट्र निर्माण, समाज निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक व्यक्ति विशेष के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त अवसर पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय, शाहकुण्ड से संबंधित छात्राओं द्वारा एवं किलकारी संस्था द्वारा भव्य नृत्य, गायन, नाटक की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।