सुप्रिया सुले कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहां एक टेबल पर शिवाजी की प्रतिमा रखी थी। एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी और पार्टी की लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने मूर्ति के पास दीपक जलाया और बाद में शिवाजी की प्रतिमा को माला पहनाने लगीं।
सुप्रिया सुले की साड़ी में ऐसे लगी आग
सुप्रिया सुले ने जैसे ही माला पहनाकर अपना हाथ नीचे किया, उसकी नजर पेट के पास वाले साड़ी की हिस्से पर पड़ी। वह घबरा गईं, सबकी नजर पड़ी की उनकी साड़ी में आग लगी है। जल्दी से आग बुझाई गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि सुप्रिया सुले को इस घटना में कोई चोट नहीं आई, न ही वह जलीं, लेकिन कुछ देर से लिए उनके साथ ही वहां मौजूद सारे लोग घबरा गए थे।