-विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ टीम ने किया सम्भावित रिंग रोड का सर्वे
-राजेश कुमार-
गिरिडीह, 20 फरवरी (वेब वार्ता)। गिरिडीह में बाईपास रोड और आरओबी निर्माण कार्य को गति देने के उद्देश्य से स्थल निरीक्षण व भौतिक सर्वे करने हेतु कंसल्टेंट टीम गिरिडीह पहुंची। डीपीआर कंसल्टेंट टीम ने सोमवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ गिरिडीह में बनने वाले संभावित रिंग रोड का सर्वे किया।
मौके पर सदर विधायक सोनू ने कहा कि गिरिडीह में रिंग रोड की बहुत जरूरत है। इस आशय से सम्बंधित सूबे के मुख्यमंत्री से मैने आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने इस जरूरत को समझा और उन्होंने रिंग रोड की सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से सहमति प्राप्त होने के बाद डीपीआर कंसल्टिंग टीम ने आज गिरिडीह के विभिन्न सड़को का सर्वे किया। जल्द ही इस योजना को धरातल पर उतारने की कोशिश की जाएगी। कहा कि रिंग रूट के माध्यम से टुंडी रोड से बेंगाबाद रोड एवं टुंडी रोड से डुमरी रोड को जोड़ने का प्लान है। ताकि गिरिडीह शहर होकर बड़ी वाहन का आवागमन न हो और बड़े वाहन रिंग रोड के जरिये शहर के बाहर से गुजर सके। ताकि गिरिडीह की जनता को फिलवक्त हो रही परेशानियों से राहत मिल सके। डीपीआर कंसल्टेंट टीम के साथ विधायक के अलावे झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं अभय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।