गिरिडीह, 19 फरवरी (राजेश कुमार)। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पहाड़ीडीह में रविवार की सुबह एक कार पेंटर का शव बाथरूम में संदिग्ध स्थिति में बरामद हुई। कार पेंटर की मौत की सूचना पाकर मुफ्फसिल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतक कार पेंटर के शव को अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक कार पेंटर राजेंद्र यादव यूपी के गोरखपुर का निवासी था। वह शहर के मुस्लिम बाजार में मोहम्मद नवाब द्वारा संचालित भारत फर्नीचर में काम करता था। उसके साथ गोरखपुर के ही विष्णु यादव भी काम करता था। राजेन्द्र की मौत कैसे हुई विष्णु ने इस विषय में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि राजेन्द्र की मौत की खबर उसे भारत फर्नीचर के मालिक मोहम्मद नवाब ने दी। वहीं भारत फर्नीचर के मालिक ने राजेन्द्र की मौत का कारण हार्डअटैक बताया है। हालांकि मृतक के सिर में गहरे चोट के निशान मिले हैं। बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।