33.1 C
New Delhi
Tuesday, October 3, 2023

ऊना में 63.58 ग्राम के साथ पकड़े गए बाइक सवार युवक-युवती, दोनों पंजाब के रहने वाले

ऊना, (वेब वार्ता)।  एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशे के खिलाफ जारी कार्रवाई के दौरान एक और बड़ी सफलता अर्जित करते हुए बाइक सवार युवक और युवती के कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। पंजाब के रोपड़ जिला की नंगल तहसील के गोलनी निवासी रूपलाल पुत्र राम आसरा और उसके साथ बाइक पर सवार 27 वर्षीय युवती के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आरोपियों पर शक न हो इसलिए आरोपियों ने बाइक पर अपने साथ एक छोटे बच्चे को भी बैठा रखा था। पकड़ी गई हेरोइन की मात्रा 63.58 ग्राम पाई गई है।
जानकारी के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एडिशनल एसपी कुलभूषण वर्मा की अगुवाई में गठित की गई टीम ने संतोषगढ़ के इंद्र पैलेस के पास नाकेबंदी की थी। इसी दौरान बाइक नंबर पीबी 74सी 0676 पर सवार एक युवक, युवती और छोटा बच्चा उस टीम की तरफ आते दिखे। पुलिस ने बाइक सवारों को रोका और पूछताछ शुरू कर दी। इसी दौरान बाइक की स्पीड मीटर के पास एक लिफाफा छुपा हुआ पाया गया। जिसे निकालने पर चेक किया तो उसमें हेरोइन की बरामदगी हुई। पुलिस ने फौरन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया जबकि छोटे बच्चे को पंजाब के रोपड़ जिला के तहत रहने वाले उसके नाना के सुपुर्द कर दिया गया है। एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles