पटना, (वेब वार्ता)। राजधानी पटना में शातिर बदमाशों ने फिर से एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों एक जूलरी की दुकान में घुसे। दुकान में घुस कर उन्होंने जेवर देखने का बहाना किया। इसके बाद वो लाखों की जूलरी लेकर चंपत हो गए और जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता तब तक सभी बदमाश बाइक से फरार हो गए। जिसके बाद जूलरी दुकान के मालिक ने आनन फानन में इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। बताया जाता हैं कि बुधवार को दोपहर लगभग ढाई बजे शास्त्रीनगर इलाके के एजी कॉलोनी स्थित जय श्री ज्वेलर्स में बाइक सवार दो बदमाश कस्टमर बन जूलरी देखने के बहाने से दुकान में घुसे।
जूलरी देखने के नाम पर कांड
बदमाशों ने दुकान में घुस कर जूलरी देखने की डिमांड की, जिसके झांसे में आकर दुकानदार ने जूलरी दिखाना शुरू कर दिया। करीब 15 से 20 मिनट तक शातिर बदमाशों ने तरह तरह की चेन, मंगलसूत्र और अन्य सोने के आभूषण देखने की डिमांड की। इसके बाद शातिर बदमाशों ने आर्डर करने की बात कही। ज्योंहि आर्डर बुक लेने के लिए दुकानदार पीछे पलटे, चोर सारे गहनों से भरा डब्बा लेकर फरार हो गए। जूलरी दुकानदार ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन वो सभी बाइक से फरार होने में कामयाब हो गए।
CCTV में कैद हुई घटना की पुरी तस्वीर
इस घटना की पुरी तस्वीर दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। CCTV में दिख रहे वीडियो में एक बाइक सवार बाहर खड़ा हो कर आसपास की निगरानी करता दिख रहा है और दो अन्य सहयोगी जूलरी शॉप में मौजूद दिख रहे हैं। जय श्री ज्वेलर्स के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे दो शातिर बदमाश कस्टमर बन दुकान में घुसे थे। जिसमें एक बदमाश ने मास्क पहना था और दूसरे का मुंह खुला था। दुकानदार के मुताबिक चोरी गई जूलरी की कीमत अंदाजे से करीब चार लाख रुपए है। उधर पुलिस सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की तलाश में जुटी है।