34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

Baroda Dairy Election: बरोडा डेयरी को आज मिलेगा नया चेयरमैन, जानिए दौड़ में सबसे आगे कौन

अहमदाबाद, (वेब वार्ता)। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) की प्रमुख डेयरी में शामिल बरोडा डेयरी के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का आज चुनाव होगा। डेयरी के चुनाव में 13 डायरेक्टर नए चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव करेंगे। दोपहर 12 बजे तक चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के नाम का ऐलान होने की संभावना है। बरोडा डेयरी में लंब समय बाद परिवर्तन की अटकलें हैं।
चर्चा है कि बीजेपी किसी ऐसे डायरेक्टर के नाम को चेयरमैन के लिए आगे कर सकती है, जिससे बरोडा डेयरी में चले आ रहे विवादों पर विराम लगे। बरोडा डेयरी में भ्रष्टाचार को लेकर पिछले दो साल से बीजेपी ग्रामीण के विधायक केतन इनामदार मोर्चा खोले हुए हैं। उनके दूसरे विधायकों का सभी समर्थन मिला था। अब देखना यह है कि पशुपालकों के हितों को तय करने वाली इस डेयरी की कमान किसे मिलती है। इसी हफ्ते कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कृपाल सिंह महारौल को वाइस चेयरमैन का पद मिल सकता है। डेयरी पर वडोदरा जिले की पॉवर पॉलिटिक्स हावी होने के चलते सभी की नजरें चुनाव पर लगी हुई हैं।
अभी तक बरोडा डेयरी के चेयरमैन पद पर दिनेश पटेल उर्फ दीनू मामा और वाइस चेयरमैन के पद पर छोटा उदेपुर से आने वाले जीबी सोलंकी काबिज थे। विधानसभा चुनावों में बीजेपी से बगावत करके चुनाव लड़ने के बाद दिनेश पटेल ने चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद जीबी सोलंकी को चेयरमैन का चार्ज दिया गया था। बाद में जब उन पर रिश्तेदारों को नौकरी देने का आरोप लगा। तो उन्हें भी इस्तीफा देना पड़ा था। लगतार विवादों में चल रही बरोडा डेयरी में इस बार किसी नए चेहरे को कमान मिलने की उम्मीद की जा रही है।
चेयरमैन की दौड़ में वडोदरा जिला बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पटेल का नाम सबसे आगे हैं तो वहीं इसी हफ्ते बीजेपी से जुड़े कृपाल सिंह महारौल के वाइस चेयरमैन बनाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इन दोनों नेताओं के अलावा शैलेश भाई पटेल और सतीश भाई मकवाणा (राजू अल्वा) के नाम भी चर्चा में हैं। अब देखना यह है कि बीजेपी और कांग्रेस में बंटे डेयरी के डायरेक्टर किसे चेयरमैन और वाइस चेयरमैन बनाते हैं।
बरोड़ा डेयरी में कुल 13 डायरेक्टर हैं। इनमें दिनेश पटेल उर्फ दीनू मामा, गणपत सिंह बी सोलंकी, सतीश भाई पटेल, शैलेश भाई पटेल, रंजीत सिंह राठवा, कुलदीप सिंह राउल जी, कृपाल सिंह महारौल, सतीश भाई मकवाणा, संग्राम सिंह राठवा, राम सिंह वाघेला, ज्योतिन्द्र सिंह परमार, रमेश भाई बारिया, दीक्षित भाई पटेल शामिल हैं। अजय ए जोशी बरोडा डेयरी के एमडी हैं जबकि एसी चौधरी रजिस्ट्ररार हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles