गिरिडीह, 18 दिसंबर (राजेश कुमार)। बरनवाल जाति के आदि पुरुष महाराजा अहिबरन की जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गिरिडीह में काफी धूमधाम से मनायी जाएगी। जिसकी तैयारी में बरनवाल समाज जुट गया है। इसे लेकर बरनवाल सेवा सदन में शनिवार की देर शाम बरनवाल सेवा समिति एवं बरनवाल युवक संघ की संयुक्त बैठक लखन लाल बरनवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान समिति सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने बताया कि आगामी 26 दिसंबर को अहिबरन महाराज की जयंती के अवसर पर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा बरनवाल सेवा सदन से निकल कर नगर के सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः धर्मशाला पहुंच समाप्त होगी। वहीं समारोह पूर्व 25 दिसंबर को बरनवाल जाति के बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान, चित्रांकन आदि की प्रतियोगिता के साथ डांस ऑडिशन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
बैठक के दौरान जहां स्वजाति बंधुओं से उक्त सभी कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर जयंती समारोह को सफल बनाने की अपील की गई। वहीं सभी कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक सम्पादित करने हेतु व्यवस्था समिति का गठन कर उपस्थित लोगों के बीच विभागों का बंटवारा किया गया। बैठक में इंद्रजीत लाल, सुबोध कुमार बरनवाल, संजय बरनवाल, विनय कुमार, प्रवीण बरनवाल, राकेश रंजन, प्रदीप बरनवाल, अजय बरनवाल, संजय मोदी, आयुष राज, अमितेश गौरव, नीरज बरनवाल आदि उपस्थित थे।