34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

Amit Shah: आधुनिक भारत में 4 गुजरातियों का अहम योगदान, जानिए किसका नाम लेकर गिनाईं उपलब्धियां

अहमदाबाद/नई दिल्ली, 19 मई (वेब वार्ता)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्री दिल्ली गुजराती समाज’ के 125 साल पूरे होने के मौके पर कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में चार गुजारतियों का अहम योगदान है। शाह ने कहा महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मोरारजी देसाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के आधुनिक इतिहास में अहम योगदान दिया है। आज भारत जिस स्थिति में है उनसें इन चार गुजारतियों को अहम योगदान है। शाह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की ख्याति पूरी दुनिया में फैल रही है।

बापू ने दिलवाई आजादी
अमित शाह ने कहा कि गांधीजी के कारण देश को आजादी मिली, सरदार साहब के कारण देश एक हुआ, मोरारजी देसाई के कारण देश का लोकतंत्र पुनर्जीवित हुआ और नरेंद्र मोदी के कारण भारत का नाम दुनिया में रोशन हुआ। उन्होंने कहा कि इन चार गुजराती हस्तियों ने बड़े-बड़े काम किए हैं और वे पूरे देश का गौरव हैं। शाह दिल्ली में ‘श्री दिल्ली गुजराती समाज’ के 125 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि के ताैर पर पहुंचे थे।

तब अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी
अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान देश ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने थे तब भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी। आज नौ साल बाद भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। गृह मंत्री ने कहा कि अब आईएमएफ सहित कई एजेंसियां भारत की अर्थव्यवस्था को एक नई ताकत के तौर पर देख रही हैं। उन्होंने इस मौके पर गुजराती लोगों की तारीफ की।

गुजराती समुदाय देश और दुनिया भर में मौजूद है और किसी भी समाज की सेवा करते हुए हमेशा अच्छी तरह से घुलमिल गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रह रहे गुजरातियों को उनकी संस्कृति और सभ्यता से जोड़ने के साथ ही इस संस्था ने उन्हें देश और समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित करने का काम किया है।

गृह मंत्री ने संस्था बधाई दी
गृह मंत्री ने इस संस्था से जुड़े सभी लोगों को 125 साल पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुजराती समुदाय ने अपनी स्वीकृति प्राप्त की है और दिल्ली में रहने के बावजूद गुजराती समाज ने गुजरात के सार को बनाए रखा है। इसे विकसित किया है और अपनी संस्कृति को संरक्षित और बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर समुदाय के लोग रहते हैं और गुजराती समुदाय भी शहर में व्यवस्थित तरीके से रहता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles