19.1 C
New Delhi
Monday, March 27, 2023

शिवरात्रि पर हिमाचल में ‘अल्लाह हू’… BJP बोली- ये कव्वाली गवाकर क्या साबित करना चाहती है कांग्रेस?

हाइलाइट्स

  • हिमाचल बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला है जोरदार हमला
  • शिवरात्रि फेस्टिवल में साबरी ब्रदर्स के अल्लाह हू गाने पर विवाद
  • शिवरात्रि पर अल्लाह हू गाने पर बीजेपी ने कांग्रेस से किया सवाल
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आयोजित इंटरनेशनल शिवरात्रि फेस्टिवल को लेकर विवाद शुरू हो गया है। देवभूमि हिमाचल में हुए इस कार्यक्रम में साबरी ब्रदर्स ने प्रस्तुति दी। इस पर बीजेपी की हिमाचल प्रदेश इकाई ने हमला बोला है। दरअसल मंच से साबरी ब्रदर्स ने अपनी मशहूर कव्वाली अल्लाह हू…. गाई। शिवरात्रि के नाम पर हुए इस कार्यक्रम में हिमाचल बीजेपी ने अल्लह हू गाए जाने पर एतरात जताया है। साथ ही बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है।

बीजेपी की हिमाचल प्रदेश इकाई ने ट्वीट करके कहा कि चुनाव में जीतने पर कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि हमने हिंदुत्व को हरा दिया, क्या ये हरकत उसी का प्रमाण है? जिस देवभूमि में हिंदू आबादी 97% हो,जहां की शिवरात्रि अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो, जिसे छोटी काशी कहा जाता हो वहां पर अल्लाह हू की कव्वाली गवाकर क्या सिद्ध करना चाहती है कांग्रेस?
हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने एक और ट्वीट करके कहा कि हमारा विरोध किसी धर्म से नहीं पर मंच से है जहां हिंदू त्योहार में ये किया गया है। प्रदेश कांग्रेस सरकार को हिंदू भावनाओं के लिए माफी मांगनी चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,129FollowersFollow

Latest Articles