हाइलाइट्स
- हिमाचल बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला है जोरदार हमला
- शिवरात्रि फेस्टिवल में साबरी ब्रदर्स के अल्लाह हू गाने पर विवाद
- शिवरात्रि पर अल्लाह हू गाने पर बीजेपी ने कांग्रेस से किया सवाल
बीजेपी की हिमाचल प्रदेश इकाई ने ट्वीट करके कहा कि चुनाव में जीतने पर कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि हमने हिंदुत्व को हरा दिया, क्या ये हरकत उसी का प्रमाण है? जिस देवभूमि में हिंदू आबादी 97% हो,जहां की शिवरात्रि अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो, जिसे छोटी काशी कहा जाता हो वहां पर अल्लाह हू की कव्वाली गवाकर क्या सिद्ध करना चाहती है कांग्रेस?
हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने एक और ट्वीट करके कहा कि हमारा विरोध किसी धर्म से नहीं पर मंच से है जहां हिंदू त्योहार में ये किया गया है। प्रदेश कांग्रेस सरकार को हिंदू भावनाओं के लिए माफी मांगनी चाहिए।