वहीं पार्टी के सूत्रों की मानें तो मौजूदा विधायकों को टिकट मिलना तय है. इस लिस्ट में रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा, बड़सर इंद्र दत्त लखनपाल, ऊना सदर से सतपाल सिंह रायजादा, रेणुका से विनय कुमार, किन्नौर से जगत सिंह नेगी, कोटखाई से रोहित ठाकुर, रामपुर से नंदलाल, डलहौजी से आशा कुमारी, हरौली से मुकेश अग्निहोत्री, नादौन से सुखविंद्र सिंह सुक्खू, सोलन से कर्नल (रि) धनी राम शांडिल, शिलाई से हर्षवर्धन चौहान, नैना देवी से राम लाल ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, कुसुमपट्टी से अनिरुद्ध सिंह, पालमपुर से आशीष बुटेल, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, शिमला ग्रामीण सीट से विक्रमादित्य सिंह और फतेहपुर सीट से भवानी सिंह पठानिया शामिल हैं. ये सभी मौजूदा समय में विधायक हैं.
चुनाव टिकटों को लेकर मचे घमासान के बीच शिमला पहुंची सोनिया गांधी, छराबड़ा में रुकेंगी
वहीं पार्टी के सूत्रों की मानें तो मौजूदा विधायकों को टिकट मिलना तय है. इस लिस्ट में रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा, बड़सर इंद्र दत्त लखनपाल, ऊना सदर से सतपाल सिंह रायजादा, रेणुका से विनय कुमार, किन्नौर से जगत सिंह नेगी, कोटखाई से रोहित ठाकुर, रामपुर से नंदलाल, डलहौजी से आशा कुमारी, हरौली से मुकेश अग्निहोत्री, नादौन से सुखविंद्र सिंह सुक्खू, सोलन से कर्नल (रि) धनी राम शांडिल, शिलाई से हर्षवर्धन चौहान, नैना देवी से राम लाल ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, कुसुमपट्टी से अनिरुद्ध सिंह, पालमपुर से आशीष बुटेल, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, शिमला ग्रामीण सीट से विक्रमादित्य सिंह और फतेहपुर सीट से भवानी सिंह पठानिया शामिल हैं. ये सभी मौजूदा समय में विधायक हैं.