30.1 C
New Delhi
Tuesday, September 26, 2023

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने उच्च शिक्षा मंत्री के बंगले पर किया प्रदर्शन

-गले में डिग्रियां टांग कर मांगी भीख

भोपाल, 08 सितंबर (वेब वार्ता)। राजधानी के चार विश्वविद्यालयों में फैकल्टी के खादी पदों पर भर्ती की मांग को लेकर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओें ने आज शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बंगले के बाद जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गले में डिग्रियां टांग कर भीख मांगी और जमकर नारेबाजी की।

Youth Congress and NSUI protestयुवा कांग्रेस भोपाल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा कि भोपाल के 4 विश्वविद्यालयों में 70 प्रतिशत फैकल्टी के पद अभी भी खाली हैं। राज्यपाल ने मार्च 2023 मे भर्ती प्रकिया के द्वारा पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिये थे, लेकिन विश्वविद्यालयों द्वारा अभी तक विज्ञापन भी जारी नहीं किए गए हैं। नरेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री सिर्फ शिलान्यास कार्यक्रम में ध्यान दे रहे हैं। अभी तक असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल की भर्ती प्रक्रिया विश्वविद्यालय अपने अपने स्तर पर करते थे। इस प्रक्रिया मे अनेक कारणों के चलते अक्सर भर्तियां लटक जाती हैं। इस कारण प्रदर्शनकारियों की एक मांग ये भी है कि असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल की इस भर्ती प्रक्रिया को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles