-इरशान सईद
सीहोर, 22 जुलाई (वेब वार्ता)। सीहोर जिले के ग्राम चकल्दी में रविवार को आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में विकास कार्यों का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में सीएम ने सीहोर जिले को 133 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात दी है।
मेरे बच्चों, तुम्हारी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आने दूँगा।
पढ़ाई के लिए दूसरे गाँव जाने वाले बच्चों के खाते में साइकिल खरीदने के लिए साढ़े 4 हजार रुपये डालने वाला हूँ, ताकि तुम खुद साइकिल खरीद सको।
: माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी#विकास_पर्व pic.twitter.com/0BKZSkWMcL
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 23, 2023
इस कार्यक्रम में सीएम बोले- अब हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि आयेगी। 1 हजार रुपये पैसे नहीं तुम्हारा अधिकार और सम्मान है बहनों…पैसे से आत्मसम्मान बढ़ता है, इसलिए भाजपा सरकार ने तय किया है कि 1 हजार रुपये की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3 हजार रुपये तक ले जाएंगे। मैं मुख्यमंत्री नहीं हूँ, मैं तो आपके परिवार का सदस्य हूँ! आपका सुख, मेरा सुख है; आपका दुःख, मेरा दुःख है। आप खुश रहेंगे, तो मैं मुस्कुराऊंगा और आप दुःखी रहे, तो मैं भी चैन से नहीं सो पाऊंगा।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने सीहोर जिले के ग्राम चकल्दी में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में ₹81 करोड़ 44 लाख से अधिक की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।#विकास_पर्व pic.twitter.com/aZz5NdHthh
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 23, 2023
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमने राजनीति में बहनों को सशक्त बनाया है। स्थानीय निकाय के चुनावों में 50 प्रतिशत सीटें बहनों के लिए आरक्षित की, अब बड़ी संख्या में बहनें चुनाव जीतकर सरकार चला रही हैं, ये सामाजिक क्रांति भाजपा सरकार लाई है। मेरे भाइयों-बहनों, पहाड़ पट्टी व चकल्दी सहित आसपास के क्षेत्र में पीने के पानी की दिक्कत थी, लेकिन आपके आशीर्वाद से नर्मदा मैया का पानी यहां लाकर देने का काम किया है। सिंचाई की सुविधा के कारण किसान आज अपने खेतों से तीन फसलें ले रहा है, जबकि कांग्रेस के जमाने में एक भी फसल मुश्किल थी।
मेरे भाइयों-बहनों, आप स्वस्थ रहें, आपका मंगल और कल्याण हो; इस स्वास्थ्य शिविर का यही उद्देश्य है।
: माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी#विकास_पर्व pic.twitter.com/uwPNiMEWBd
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 23, 2023
उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों, तुम्हारी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आने दूँगा, पढ़ाई के लिए दूसरे गाँव जाने वाले बच्चों के खाते में साइकिल खरीदने के लिए साढ़े 4 हजार रुपये डालने वाला हूँ, ताकि तुम खुद साइकिल खरीद सको। भाइयों-बहनों, आप स्वस्थ रहें, आपका मंगल और कल्याण हो; इस स्वास्थ्य शिविर का यही उद्देश्य है हम अपने उन भाई-बहनों के खेतों तक पानी पहुँचाने का काम कर रहे हैं, जिसकी कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी। चकल्दी के बच्चों को कॉलेज में पढ़ने के लिए दूर ना जाना पड़े, इसलिए हम फैसला कर रहे हैं कि अब चकल्दी में भी कॉलेज खोला जाएगा। चकल्दी में आने वाले 3 साल में हम किसी का भी मकान कच्चा नहीं रहने देंगे, सबके पक्के घर बनाने का प्रयास करेंगे।
मैं कितना भाग्यशाली हूँ, जो मेरी सवा करोड़ लाड़ली बहनें हैं…
: माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी#विकास_पर्व pic.twitter.com/k0h7d6JrrF
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 23, 2023