भोपाल
Vishwakarma Poojan Mahotsav Live: इमामी गेट अग्रसेन चौराहा पर सर्व विश्वकर्मा समाज समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में परमपूज्य राष्ट्रीय संत कथा व्यास भगवान चैतन्य जी बापू के द्वारा भजन गया जिसे सुन सभी भक्तगण मंत्र मुग्ध हुए। इस कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कैलाश जोशी भी शामिल हुए। उनके साथ कांग्रेस महामंत्री विष्णु विश्वकर्मा जी उपस्थित है।
Vishwakarma Poojan Mahotsav Live 16.00 PM
Vishwakarma Poojan Mahotsav Live: भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन संपन्न हो गया है। भोपाल शहर भगवान विश्वकर्मा जी के जयकारो से गूंज रहा है। भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन में परमपूज्य राष्ट्रीय संत कथा व्यास भगवान चैतन्य जी बापू मंच पहुंच चुके है। उनका स्वागत सर्व विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य संयोजक ने किया। इस क्रायक्रम में भरी भीड़ शामिल हो रही है। मंच पर अतिथिगण भी उपस्थित है।
Vishwakarma Poojan Mahotsav Live 14.45 PM
Vishwakarma Poojan Mahotsav Live: सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कुछ देर बाद ही राज्यपाल शामिल होने वाले है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, संसद साध्वी प्रज्ञा , प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कमलनाथ, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेशवर शर्मा, कृष्णा गौर, महापौर मालती राय, पीसी शर्मा, अलोक शर्मा, सुनील सूद, सुमित पचौरी, तपन भौमिक सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।
इस चल समारोह में प्रदेश की कई समितियों द्वारा निकली हुई रैलियां भी शामिल होगी और खेड़ापति मदिर होगा महाआरती और प्रसाद वितरण के बाद।
Vishwakarma Poojan Mahotsav Live 13.45 PM
Vishwakarma Poojan Mahotsav Live: सर्व विश्वकर्मा समाज समिति द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम का शुभारम्भ हो चूका है। इमामी गेट अग्रसेन चौराहा पर बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हो रहे है और भजन की प्रस्तुति हो रही है। भजन गायक अपनी टीम के साथ प्रस्तुति दे रहे है जिसका भक्तगण आनद ले रहे है।
Vishwakarma Poojan Mahotsav Live 13.00 PM
Vishwakarma Poojan Mahotsav Live: सर्व विश्वकर्मा समाज समिति का आयोजन की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। अभी कुछ समय बाद ही कार्यक्रम शुरू होने वाला है। विश्वकर्मा पूजन महोत्सव में दोपहर 2 बजे महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल शामिल होंगे। वहीं दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।
कार्यक्रम के देखें फोटोज