25.1 C
New Delhi
Sunday, September 24, 2023

अज्ञात व्यक्ति ने चलती ट्रेन से फेंकी बोरी, निकला 21 किलो गांजा

भोपाल, 08 सितंबर (वेब वार्ता)। मुख्य रेलवे स्टेशन के निशातपुरा आउटर क्षेत्र में धीमी रफ्तार से गुजर रही ट्रेन से अज्ञात व्यक्ति ने एक बोरी फेंकी थी। बोरी को उठाकर ले जाने की फिराक में खड़े युवक को रेलवे पुलिस और रेल सुरक्षा बल की टीम ने संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया। बोरी की तलाशी लेने पर उसमें से 21 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस आरोपित के फरार साथी की तलाश कर रही है।

जीआरपी थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों के राजधानी पहुंचने पर विशेष निगरानी की जाती है। इसी क्रम में गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि निशातपुरा आउटर पर दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े हैं। संभवत: वे लोग किसी ट्रेन से मादक पदार्थ की खेप का इंतजार कर रहे हैं। इस आधार पर एएसआइ भुवनेश्वर चंदेल, बीजी शुक्ला, सिपाही अनिल कुमार एवं आरपीएफ के एसआइ योगेंद्र शर्मा, एएसआइ राबेंद्रसिंह, हवलदार रुपेश पंवार, रत्तीराम गुर्जर, सिपाही विनय यादव की टीम वहां पहुंची। तब तक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन से एक बोरी फेंक दी थी। संदिग्ध दोनों युवकों में से एक ने बोरी उठा ली और उसे सुरक्षित ले जाने का प्रयास करने लगा, जबकि उसका साथी कहीं चला गया। पुलिस ने बोरी की तलाशी ली तो उसमें गांजा बरामद किया गया। युवक की पहचान न्यू कैंची छोला निवासी 27 वर्षीय राजेश पुत्र हरीराम अहिरवार के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि उसका साथी गांजा ले जाने के लिए गाड़ी लेने गया था, तभी पुलिस पहुंच गई। पुलिस राजेश के फरार साथी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles