-अकबर खान-
भोपाल, 20 फरवरी (वेब वार्ता)। प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिन पर लगातार पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जा रही हैं। इस बीच क्राइम ब्रांच ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच ने भरी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्राइम ब्रांच पुलिस भोपाल को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लड़के अलकापुरी तिराहा स्थित खाली मैदान के पास सफेद रंग की बलैनो कार में बैठे है, जिनके पास एमडी पाउडर व चरस रखी है, जिसे बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे है। पुलिस ने सूचना पर तुरंत कारवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लड़कों की की पहचान आकाश शुक्ला पिता यंत्र प्रकाश शुक्ला उम्र 22 साल निवासी प्लैट नंबर एस/1 अर्चना बालाजी टाँवर पटेल नगर पिपलानी भोपाल व ड्रायवर सीट के बगल में बैठे लड़के ने अपना नाम शोयेब बेलिम पिता सलीम बेलिम उम्र 27 साल निवासी एमआईजी 3 हर्षवर्धन नगर साउथ टी टी नगर के रूप में हुई।
दोनों की तलाशी लेने पर आकाश के पास से एक पारदर्शी जिपर वाली पन्नी तथा एक काले रंग की पन्नी मिली सफेद जिपर वाली पन्नी को चैक करने पर पन्नी के अंदर सफेद क्रिस्टलनुमा पदार्थ मिला तथा काले रंग की पन्नी को चैक करने पर काले रंग का नमी एवं गंधयुक्त पदार्थ मिला जो संदेही द्वारा स्वयं का होना बताया दूसरे आरोपी शोयेब बेलिम पेन्ट की बाँयी जेब में एक पारदर्शी जिपर वाली पन्नी मिली जिसे खोलकर चैक करने पर उसके अंदर सफेद क्रिस्टलनुमा पदार्थ मिला जो संदेही शोयेब द्वारा स्वंय का होना बताया। दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा 8/22, 8/20 एडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिका : थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके, निरी.रितेश शर्मा, उनि.धनश्याम दाँगी, उनि मितेश मुजाल्दे, उनि शिवभानू सउनि पुष्पेन्द्र यादव, सउनि जुबेर अहमद, प्रआर योगेन्द्र पंथी, प्रआर. धीरज पाण्डेय, प्रआर दिलीप बॉक्सर, प्रआर.संतोष परिहार, प्रआर.सुमित शाह, आर.सलमान खान, आर.शादाब खान, आर.राजेन्द्र राजपूत, आर.जितेन्द्र चंदेल, आर.निलेश वर्मा, आर.शिवप्रताप सिंह, म.आर. संध्या शर्मा की रही।