भोपाल, (अकबर खान)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया, इसी कड़ी में भाजपा मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा के मार्ग दर्शन में मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल सलीम के नेतृत्व में वार्ड-14 नगर निगम कॉलोनी स्थित आंगनवाडी केंद्र क्रमांक 245 में बच्चों को खिलौने और सलपहार का वितरण किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सैयद मुमताज अली राजा, पूर्व जिला अध्यक्ष एम.एस जाफरी, अजहर खान, हाजी बाबू भाई, नाथूराम सैनी, बाबर खान, मुजीब खान, तारीख खान, एआर राजू, अर्जुन आदि उपस्तिथ रहे।