25.1 C
New Delhi
Sunday, October 1, 2023

चोरी पकड़ने वाले विभाग में चोरी,लोकायुक्त से फाईल चोरी के मामले की डीजीपी से शिकायत

-वेबवार्ता ब्यूरो ग्वालियर-

भिंड। वर्ष 2017 में भिंड जिले के मालनपुर थाने में पदस्थ थाना प्रभारी शिवसिंह यादव को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। जिसका ग्वलियर लोकायुक्त कार्यालय में अपराध क्रमाँक 149/2017 धारा 7.13(डी) 13(2)पीसी एक्ट 1988 दर्ज है।लेकिन संगठन को आशंका ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि शिवसिंह यादव ने लोकायुक्त पुलिस कर्मियों से मिलकर लाखों रु खर्च कर लोकायुक्त कार्यालय से उक्त प्रकरण की डायरी चोरी करादी इस मामले की शिकायत डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने डीजीपी एवं मुख्य सचिव से मिलकर की है।यहां समझने बाली बात यह है कि डायरी के अलाबा कोई कीमती चीज चोर क्यों नहीं लेगये?

file theft caseये बात गम्भीर जांच का विषय है इस मामले में ऐसा प्रतीत होता है कि लोकायुक्त पुलिस कर्मियों या अपराध अनुसन्धान करने वाले अधिकारी ने आरोपी को जानबूूझकर लाभ पहुंचाने के लिए षड्यंत्र रचकर केस डायरी चोरी होने का खेल किया है।हालाँकि डायरी चोरी के इस मामले में पड़ाव थाने में फ़रियादी लोकायुक्त निरीक्षक कविन्द्र चौहान ने अपनी इज्जत कहें या एक और एक षड्यंत्र के एफआईआर दर्ज करादी। जिसका अपराध नंबर 146/18 है परन्तु पड़ाव थाने में इस प्रकरण में लगभग एक दर्जन विवेचना अधिकारी बदल चुके हैँ आज दिनांक तक न तो चोर मिले न षड्यंत्रकारी ऐसा लगता है पड़ाव थाना प्रभारी और लोकायुक्त में पदस्थ इस प्रकरण के अनुसन्धान करता तथा आरोपी शिवसिंह यादव की मिली भगत है इसलिए आरोपी शिवसिंह यादव को जानबूझकऱ बचाने और प्रकरण में खात्मा लगाने का प्रयास कर रहे हैँ।प्रेस क्लब ने डीजीपी को लिखा है कि उक्त प्रकारण की निष्पक्ष विवेचना किसी राजपत्रित आधिकारी से कराएं क्योकि पड़ाव थाना प्रभारी से प्रेस क्लब को न्याय की उम्मीद नहीं है।यादी डीजीपी के द्वारा डायरी चोरी कराने वाले षड्यंत्र कारियों के विरूद वैधानिक कार्यवाही नहीं की गई तो न्यायाल जाने को मजबूर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी।

इनक कहना है
मैंने डीजीपी और मुख्य सचिव से शिकायत की है अगर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो मुझे मजबूरन कोर्ट जाना पडेगा।
-मुकेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles