20.1 C
New Delhi
Tuesday, November 28, 2023

जैन मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश, तीन आरोपित गिरफ्तार

भोपाल, 30 सितंबर (अकबर खान)। कोहेफिजा पुलिस ने जैन मंदिरों में हुई चोरी का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय शातिर नकबजनों से जैन मंदिरों से चोरी की गई मूर्तियां बरामद की है, जिनकी कुल कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है। इस सफलता पर डीसीपी जोन-तीन रियाज इकबाल ने पुलिस टीम को 31 हजार का नकद इनाम दिया है। उधर खंडेलवाल दिगंबर जैन सभा के अध्यक्ष संदीप गोधा ने 51 हजार एवं वर्धमान नगर जैन मंदिर समिति के संचालक सुभाष जैन काला ने भी 51 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

Theft in Jain temple exposed

 

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि 25 सितंबर को फरियादी संदीप खंडेलवाल दिगंबर जैन ने मंदिर में मूर्ति चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने टीम गठित की। आरोपियों का सुराग लगाने के लिए साइबर क्राइम, स्थानीय थाने की टीम लगीं थीं। टीम ने घटनास्थल का पीएसटीएन डेटा और सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। जिसमें पुलिस ने 400 से 450 कारें चिह्नित की थी। इसके बाद एक संदिग्ध वाहन की बारीकी से तस्दीक की गई। पुलिस ने कार चालक पंचवटी कॉलोनी, निशातपुरा निवासी 25 वर्षीय सोनू योगी उर्फ संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी के राज उगल दिए। पूछताछ में सोनू योगी ने रोहित दांगी, आनंद दांगी और बहादुर सिंह दांगी निवासी खाईखेड़ा अहमदपुर सीहोर के साथ चोरी की वारदात करना कबूल किया।

पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जहां रोहित दांगी और आनंद दांगी को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर किया गया है। मेमोरेंडम के आधार पर अष्टधातु की बड़ी मूर्ति कारी 20 किलो बजनी छोटी मूर्ति 10 किलो बजनी बड़ी मूर्ति का सिंहासन 15 किलो बजनी चांदी का जिस पर सोने की परत भी चढ़ी हुई है और दो सिंहासन क्रमशः 1 किलो बजनी चांदी के एवं चांदी के छत्र कटोरी नुमा, एक गोल्डन कलर का चक्र चांदी का जिस पर सोने की परत चढ़ी है और अन्य देश कीमती सामग्री और घटना में प्रयुक्त वाहनों को बरामद किया है। जिसकी कुल कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी जैन मंदिर कोई टारगेट करते थे ताकि बड़ी मात्रा में उन्हें सोने और चांदी के जेवरात मिल सके। आरोपियों के विरोध भोपाल शहर और अन्य जिलों में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज होने की जानकारी लगी है। गैंग का मुख्य सरगना बहादुर सिंह दांगी फिलहाल अभी फरार है। संदेहियों से शहर में धार्मिक स्थलों पर हुई अन्य वारदातों के संबंध में भी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, जिसे अन्य चोरियों के बारे में खुलासा हो सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles