16.1 C
New Delhi
Wednesday, November 29, 2023

राइडर्स इन द वाइल्ड के द्वितीय संस्करण का हुआ शुभारंभ

-प्रमुख सचिव पर्यटन शुक्ला ने सुपर बाइकर्स को फ्लैग ऑफ कर किया रवाना

भोपाल, 20 सितंबर (अकबर खान)। भोपाल से बुधवार को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा ‘राइडर्स इन द वाइल्ड’ के द्वितीय संस्करण का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत पच्चीस सुपर बाइकर्स भोपाल के सैर सपाटा से पचमढ़ी, तामिया, बांधवगढ़, भीमबैठका होते हुए चौदह सौ किलोमीटर की साहसिक यात्रा पर रवाना हुए। इन बाइकर्स को पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Riders in the Wildइस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि पर्यटन का साहसिक गतिविधियों संबंधित प्रमुख गतिविधि ‘राइडर्स इन द वाइल्ड’के द्वितीय संस्करण का आयोजन आज बुधवार 20 सितम्बर से 27 सितम्बर 2023 के मध्य किया जा रहा है। जिसमें शामिल यह 25 सुपर बाइकर्स द्वारा भोपाल से पचमढ़ी, सतधारा, तामिया पातालकोट, पेंच नेशनल पार्क, कान्हा नेशनल पार्क, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, भेड़ाघाट, भीम बैठका का भ्रमण करते हुए वापस भोपाल तक लगभग 1400 किमी. का भ्रमण करेंगे। यह सुपर बाइकर्स  चंडीगढ़, बडोदरा, अहमदाबाद, नागपुर, मुम्बई, इन्दौर, देवास, एटा इत्यादि शहरों से हैं एवं इनके द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में बाइक से भ्रमण किये जाने का अनुभव है। इनके द्वारा बीएमडब्लू, डुकाटी, हायाबुसा, हार्ले डेविडसन जैसी सुपर बाइक्स से उपरोक्त स्थलों का भ्रमण किया जावेगा।

Riders in the Wildसुपर बाइकर्स  प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर मानसून के समय मध्यप्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव भी करेंगे साथ ही कैम्पिंग, ट्रेकिंग, नेचर वॉक, स्टार गेजिंग, जंगल सफारी, ट्रायवल डांस, मार्बल रॉक/धुंआधार विजिट  का अनुभव ले सकेंगे। श्री शुक्ला ने कहा कि ‘राइडर्स इन द वाइल्ड’ का समापन अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर 2023 को भोपाल में किया जावेगा। इससे मध्य प्रदेश को रोमांचक पर्यटन में बाइकिंग गतिविधि के डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने में सहायता मिलेगी।

Riders in the Wild

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles