20.1 C
New Delhi
Tuesday, November 28, 2023

ग्वालियर की महाराजपुरा पुलिस का कारनामा 3 साल हो गए फरियादी खत्म हो गया लेकिन पुलिस मौन

-मुकेश शर्मा, 9617222262

ग्वालियर, (वेब वार्ता)। ग्वालियर पुलिस भी अजब गजब है खासकर महाराजपुरा थाना पुलिस फरियादी रतिराम लोधी के साथ ठगी हो गई। थाना और एसपी के चक्कर लगाते-लगाते स्वर्ग सिधार गया पर पुलिस ने एक बात नहीं सुनी। श्री लोधी के खाता नम्बर 12992191008572 ओरियन्टल बैंक शाखा आदित्यपुरम से रूपये 25 लाख रुपये श्याम कुमार पाठक तथाकथित वकील ने धोखे से चैक चोरी करके निकाल लिए स्व. श्री लोधी खेती किसानी का कार्य करते थे। उनका एक खेत दो बीघा का विक्रमपुर मौजा, थाना महाराजपुरा में स्थित था, जिसे मेरे द्वारा दिनांक 09.09.2020 को सचिन तोमर पुत्र श्री भगवान सिंह तोमर निवासी रचना नगर, महाराजपुरा को एक करोड, साठ लाख रूपये में बेचा था। सचिन तोगर द्वारा मुझे 30,000 रुपए नगद दिये थे तथा शेष राशि केनरा बैंक गोला का मंदिर के नाम से लगभग 20 बैंकों में दिये गये थे। मेरे द्वारा 08 पैकों का भुगतान करीबन एक करोड रूपये का हो गया है तथा शेष 12 चैक लोधी के पास था, जिनका भुगतान किया जाना शेष है। दिनांक 18.09.2020 को लोधी के खाते मे 95,98,140 रुपए बेलेंस में थे। उक्त दिनांक को ही उनके खाते से चैक कमांक 11617 से किसी श्याम कुमार पाठक द्वारा 25 लाख रूपये निकाल लिये गये है। यह पैसे मेरे पास मौजूद चैक से निकाले गये है, यह चैक रूपये निकालने वाले के पास कैसे पहुंचा यह जानकारी श्री लोधी के पास नहीं थी इस बात की जानकारी उन्होंने तत्काल महाराजपुरा पुलिस को दी पर पुलिस ने उनके मृत्यु दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं की श्री लोधी के उक्त बैंक खाते से निकाले गये 25 ाख रुपयों कैसे निकले इनकी फरियाद करते करते स्वर्ग सिधार गए पर पुलिस….?

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles