-भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं के मन में भारी आक्रोश
-बाहरी लोग आखिर क्यों डाल रहे डेरा?
-मुकेश शर्मा की रिपोर्ट
ग्वालियर, 26 जून (वेब वार्ता)। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कुछ माह ही शेष बचे हुए हैं। प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां की जा रही हैं। तो वही राजनैतिक लोग भी एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा इन दिनों खास चर्चा में है, वजह है कि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए वर्तमान विधायक एवं प्रदेश के आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया की छवि आम जनता की नजर मैं बहुत खराब है भदौरिया द्वारा दिया गया रेत मफिया और भू माफिया को दिया गया खुला संरक्षण, हालांकि इस बात की खबर केन्द्रिय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को है इसी बजह से श्री सिन्धिया भदौरिया से नाराज बताये जा रहे हैं।
क्षेत्र में जनता की नाराजगी को देखते हुए और अपना टिकट कटने की आशंका के चलते मंत्री भदौरिया ने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण भी कम कर दिया है। इसी के चलते ठेकेदार से नेता बने अशोक भारद्वाज आजकल काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैँ, सरकार, प्रशासन सहित सभी को पता है कि अशोक भारद्वाज पर धार जिले में बने 305 करोड़ के कारम डैम घोटाले के अलावा कई संगीन आरोप हैँ। भारद्वाज की कम्पनी सारथी कंस्ट्रक्शन पर जो भी आरोप लगे हैं सरकार उनकी जांच तो कर रही है परंतु कछुआ चाल से! मेहगांव विधानसभा में भारद्वाज की बड़े जोर शोर से दावेदारी को देखते हुए। पुराने भारतीय जनता पार्टी के कट्टर कार्यकर्ताओं के मन में भारी आक्रोश पनपा हुआ है, भिंड जिले का एक शासकीय ठेकेदार जिसके ऊपर दर्जनो आरोप है ऐसा व्यक्ति विधानसभा क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं, बिना लोगों के आमंत्रित किए कहीं पर भी पहुंच जाता है और अपने रसूख की दम पर भारतीय जनता पार्टी से दावेदारी पेश कर रहा है।
जिले की गोहद विधानसभा के मौ कस्बे के निवासी हैँ भारद्वाज
सारथी कम्पनी के संचालक शासकीय ठेकेदार कारम डैम सहित कई घौटालो के आरोपी अशोक भारद्वाज गोहद विधानसभा के मौ कस्बा के निवासी हैँ पिछले कार्यकाल में इनका छोटा भाई मुकेश भारद्वाज मौ नगर परिषद का अध्यक्ष भी रह चुका है, अस्थाई तौर पर भारद्वाज ग्वालियर के थाठीपुर में रहते हैँ। जब राजनैतिक महत्वाकांक्षा कुलांचे मारने लगी तो अपने आपको मेहंगाव का निवासी सावित करने के लिए भिंड ग्वालियर मार्ग पर आलीशान भवन बनबालिया है।