16.1 C
New Delhi
Wednesday, November 29, 2023

शासकीय उमावि बरखेड़ी में सृजन उत्सव का कार्यक्रम एवं पालक शिक्षक मीटिंग का हुआ आयोजन

भोपाल, 30 सितंबर (अकबर खान)। शासकीय उमावि बरखेड़ी सीएम राईज जहांगीराबाद भोपाल में सृजन उत्सव का कार्यक्रम एवं पालक शिक्षक मीटिंग का आयोजन रखा गया। इस आयोजन में लगभग 466 पालक उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सी एम राईज स्कूल के रूप में 1 वर्ष में संस्था की उपलब्धियां से समुदाय को अवगत कराना था। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा केंद्र डीपीसी आरके यादव द्वारा विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों, चार्ट्स एवं कलाकृतियों का अवलोकन किया गया। संस्था के छात्र-छात्राओं ने संगीतमय स्कूल की प्रार्थना, नृत्य, विज्ञान प्रोजेक्ट्स, भाषा कॉर्नर और मैथ्स कॉर्नर आदि का प्रदर्शन किया।

Government Umavi Barkhedi-

छात्र-छात्राओं ने मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी ईदगाह का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया। प्राइमरी एवं मिडिल की छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के मॉडल तथा रोबोटिक्स आधारित प्रादर्श बनाये। अमीन खान के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया चंद्रयान का वर्किंग मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा पालकों की चेयर रेस भी कराई गई।

Government Umavi Barkhedi-

कार्यक्रम के अंत में संस्था प्राचार्य केडी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में पधारे पालकों का आभार प्रदर्शन किया संस्था के उपप्राचार्य पवन द्विवेदी ने आह्वान किया कि जो पालक आज किसी कारणवश पालक शिक्षक संघ की बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए हैं वे 3 अक्टूबर को भी विद्यालय आ सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा 90% से अधिक उपस्थिति वाले पालको एवं विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। पालकों ने संस्था के शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा किए गए इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles