22.1 C
New Delhi
Saturday, December 9, 2023

दीपावली के मौके पर घर पहुंचना होगा आसान, चलेंगी स्पेशल ट्रेन

भोपाल, (वेब वार्ता)। दीवाली के अवसर पर यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेल विभाग स्पेशल ट्रेन चला रहा है, ताकि यात्री समय पर आसानी से अपने घरों को पहुंच पाएं। इसी कड़ी में 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद के मध्य 04-04 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी।

इसके साथ ही डॉ. अम्बेडकर नगर -पटना-डॉ अम्बेडकर नगर के मध्य चार-चार ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इनके अलावा अन्य मार्गों पर भी स्पेशल ट्रेन चली जायेंगी।

अहमदाबाद से समस्तीपुर की टाइमिंग

गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद से समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 09.11.2023 से 30.11.2023 तक अहमदाबाद स्टेशन से दोपहर 15:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शुक्रवार को इटारसी प्रातः 06:05 बजे, जबलपुर 09:30 बजे कटनी 11:00 बजे, सतना 12:45 बजे आकर समस्तीपुर स्टेशन तीसरे दिन शनिवार को भोर में 04:00 बजे पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09414 समस्तीपुर से अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनांक 11.11.2023 से 02.12.2023 तक समस्तीपुर स्टेशन से प्रातः 08:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रविवार को मध्य रात्रि 00:15 बजे सतना स्टेशन, कटनी 02:20 बजे, जबलपुर 04:00 बजे, इटारसी 08:20 बजे आकर अहमदाबाद स्टेशन रात्रि 22:45 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 12 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकॉनमी, 02 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना एवं बरौनी स्टेशनों पर रुकेगी।

डॉ. अम्बेडकर नगर से पटना की टाइमिंग

गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर से पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.11.2023 से दिनांक 30.11.2023 के मध्य प्रत्येक गुरुवार को डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन से शाम 18.30 बजे प्रस्थान कर संत हिरदाराम नगर 22.48 बजे, विदिशा 23.30 बजे, दूसरे दिन शुक्रवार को बीना मध्यरात्रि 01.30 बजे, सागर 02.35 बजे, दमोह 03.43 बजे, कटनी मुडवारा प्रातः 05.45 बजे , सतना 07.40 बजे आकर पटना स्टेशन शाम 18.30 बजे पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09344 पटना से डॉ. अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.11.2023 से 01.12.2023 के मध्य प्रत्येक शुक्रवार को पटना स्टेशन से 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शनिवार को सतना प्रातः 08.00 बजे, कटनी मुडवारा 10.00 बजे, दमोह 12.10 बजे, सागर दोपहर 13.27 बजे, बीना शाम 16.00 बजे, विदिशा 17.08 बजे, संत हिरदाराम नगर 19.03 बजे आकर डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन रात्रि 23.55 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 01 पैंट्री कार एवं 02 ब्रेक वैन सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, उज्जैन, मक्सी जं., संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles