24.1 C
New Delhi
Monday, March 20, 2023

भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ समेत तस्कर को किया गिरफ्तार

 

भोपाल दिनांक 21.07.2022 :- थाना क्राइम ब्रांच पुलिस को विश्वसनीय मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक लङका जो नीले कलर की सर्ट तथा काले कलर का लोबर पहने हुये है जो सेन्ट्रल लाइब्रेरी ग्राउन्ड थाना तलैया के पास अवैध मादक नशीला पदार्थ MD पाउडर लिये है जो किसी व्यक्ति को MD पाउडर रखे हुये है जोकिसी व्यक्ति को MD पाउडर बेचने की फिराक में है ।

 

उक्त सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमान अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराघ शिवपाल सिंह कुशवाह के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की विषेश टीम गठित कर सूचना अनुसार तस्दीक कार्यवाही हेतू रवाना हुये ।

 

बाद मुखविर सूचना में बताये स्थान पर रवाना होकर सेंन्ट्रल लाइब्रेरी थाना तलैया भोपाल पहुंचा एवं ग्राउण्ड की दीवार की आड से छुपकर देखा तो सेन्ट्रल लाइब्रेरी ग्राउन्ड थाना तलैया में मुखविर के बताये हुलिये का एक लडका जिसने नीले रंग की सर्ट एवं काले रंग का लोबर पहने था जो खडा दिखाई दिया । जिसको हमराह स्टाफ एवं गवाह की मदद से घेराबंदी कर पकडा एवं संदेही का नाम पता पूछा जो संदेही ने अपना नाम पता अमान खान उर्फ अमान मलिक पिता अमजद खान उम्र 28 साल निवासी बुधवारा हाथीखाना थाना तलैया भोपाल का होना बताया
संदेही की तलाशी लेने पर लोबर की वायी जेब में एक पारदर्शी जिप वाली पन्नी मिली जिसे संदेही से चेक कराने पर उसके अंदर 5 छोटी पारदर्शी जिप वाली पन्नी मिली जिनमें क्रीम कलर का गंध युक्त पाउडर रखा मिला जो संदेही द्वारा स्वंय का होना बताया बाद संदेही के पास मिली पन्नी के अंदर रखी 5 छोटी पन्नी के अंदर रखे क्रीम कलर के गंध युक्त पदार्थ संदेही के बताये अनुसार मादक पदार्थ MD पाउडर होना पाया गया ।

 

सराहनीय भूमिका – उनि शिवभानू, उनि शिवराज, उनि मितेश मुजाल्दे, सउनि पुष्पेन्द्र यादव, प्रआर संतोष परिहार , प्रआर योगेन्द्र पंथी, प्रआर दिलीप बॉक्सर ,प्रआर सुमित , आर राजेन्द्र राजपूत, आर शादाब, आर शिवप्रताप, म.आर.संध्या शर्मा ।
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी

 

नाम पता आरोपी
शैक्षणिक योग्यता
व्यवसाय
1
अमान खान उर्फ अमान मलिक पिता अमजद खान उम्र 28 साल निवासी बुधवारा हाथीखाना थाना तलैया भोपाल
अनपढ़
ए॰सी॰फ़िटिंग / मजदूरी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,125FollowersFollow

Latest Articles