भोपाल, 26 जुलाई (अकबर खान/वेब वार्ता)। महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मप्र कांग्रेस कमेटी के मोर्चा, विभागों की प्रभारी शोभा ओझा ने पीसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि कई साल से दिन भर शिवराज सिंह चौहान एक ही बात कहते हुए सुनाई देते हैं लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहने, प्यारी भांजी, प्यारे भांजे। उसका नतीजा यह है कि पिछले 18 साल से महिला अत्याचार में रेप और गैंगरेप में नंबर एक पर मध्यप्रदेश रहा है।
शोभा ओझा ने कहा कि आंकड़े यह कह रहे हैं कि प्रदेश महिला अत्याचार में नंबर वन है। जो नया आंकड़ा आया है वह भी भयभीत करने वाला है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा लोकसभा में आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं। यह आंकड़े गुमशुदा बच्चों के मामलों के हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि सबसे ज्यादा बच्चे अगर कहीं के गुमशुदा है तो वह जगह मध्यप्रदेश है।
शोभा ओझा ने कहा- केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत किये गए ताजा आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी 2018 से 30 जून 2023 तक यानि पिछले पांच वर्षों में 61,102 बच्चे प्रदेश में गायब हैं, जिसमें से 49,024 बच्चियां हैं और 12,078 बच्चे हैं। यह एक भयभीत कर देने वाला आंकड़ा है जो मध्यप्रदेश में बच्चों-बच्चियों की सुरक्षा की पोल खोल रहा है और यह भी साबित कर रहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री केवल भांजे-भांजियों को बरगलाने का प्रयास करते हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है, इस ताजा सरकारी आंकडे़ के आने के बाद मुख्यमंत्री राज्य के नागरिकों से अविलंब माफी मांगें और गायब हुए बच्चों के संबंध में राज्य सरकार द्वारा अब तक की गई कार्यवाही और भविष्य की कार्ययोजना को बिना देर किए सार्वजनिक करें।