23.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए सिंधिया, बोले- जो खुद को जोड़ने में सक्षम न हों वो भारत को क्या जोड़ेंगे

जोधपुर को मिलेगा नया टर्मिनल भवन, कोटा को मिलेगा नया एयरपोर्ट : सिंधिया

-मुकेश शर्मा-

ग्वालियर, 05 फरवरी (वेब वार्ता)। रविदास जयंती के मौके पर विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने गृह नगर ग्वालियर पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सिंधिया का कहना था कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तो समाज को बांटने का काम किया वहीं भारत जोड़ो यात्रा के विषय में प्रश्न करने पर सिंधिया ने कहा कि जो लोग खुद को नहीं जोड़ने में सक्षम न हों वो भारत को क्या जोड़ेंगे।

यात्रा के समय जब यात्रा चलती थी तो सब साथ में चलते थे जैसे ही यात्रा निकल गई सब लोग बिखर गए। सिंधिया यहां ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की ग्वालियर विधानसभा में स्थित लक्ष्मण तलैया पर संत रविदास मंदिर में आयोजित समारोह में शिरकत करने आए थे। लेकिन उनके भाषण में संत रविदास का जीवन दर्शन कम और खुद की कांग्रेस के लिए टीस ज्यादा नजर आई।

दरअसल संत रविदास की जयंती के मौके पर ग्वालियर के ग्वालियर विधानसभा इलाके में संत रविदास की प्रतिमा पर पूजा अर्चना और माल्यार्पण करने‌ पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दलित समाज के‌ वरिष्ठ जनों‌ को शॉल श्रीफल और संत रविदास की तस्वीर भेंट कर‌‌ सम्मानित किया। सिंधिया ने इस मौके पर मौजूद हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना‌ के तहत पचास-पचास हजार रुपए की सहायता राशि भी वितरित की, सिंधिया ने संत रविदास को समता मूलक समाज‌ का प्रणेता बताया, उनका‌ कहना‌ था कि भारतवर्ष संतों की भूमि है, संत रविदास ने शोषित पीड़ित दलित वर्गों‌ को समान रूप से आगे‌ लाने के पक्षधर थे।

‘अतिथि, अतिथि होता है कहने की जरूरत नहीं’

इसके साथ ही रविदास जयंती के मौके पर ग्वालियर आए हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर सिंधिया ने जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ चार साल से हुंकार भर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह ग्वालियर आए हुए हैं। उनका स्वागत है क्योंकि ग्वालियर का बहुत पुराना इतिहास रहा है कि अतिथियों का स्वागत किया जाता है। कमलनाथ ग्वालियर के अतिथि हैं और उनका स्वागत जरूर होना चाहिए। अतिथि देवो भव:। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अतिथि, अतिथि होता है मुझे कहने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत के‌ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विचारधारा है कि शोषित वंचित पीड़ित वर्ग‌ के उत्थान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ही‌‌ नहीं बल्कि‌ शहरी क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की, जब कि कांग्रेस सरकार के समय इस योजना‌ को केवल गांवों में ही‌ लागू किया गया था। गरीब की कोई पहचान शहरी‌ या ग्रामीण क्षेत्र‌ से नहीं होती गरीब का उत्थान करना हमारा और आपका धर्म होना चाहिए।

विकास यात्रा के बारे में सिंधिया का कहना‌ था कि भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है कि संत रविदास जी के दिखाए हुए पथ‌ पर जन जन का विकास हो जन जन की प्रगति हो‌ यही विकास यात्रा का उद्देश्य है, कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश शर्मा, गिर्राज गुर्जर समेत तमाम सारे भाजपा‌ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर किया नमन

सिंधिया एयरपोर्ट से जय विलास पैलेस होते हुए सीधे लक्ष्मण तलैया स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे संत जी की वाणी और वाक्यों पर ध्यान दें तो जीवन सहज और सुंदर हो जाएगा। उन्होंने जो जीवन दर्शन दिया वही जीवन का सार है।

कन्या भोज में बच्चियों को परोसा भोजन

इस मौके पर सिंधिया ने कन्या भोज में आईं बालिकाओं को अपने हाथ से खाना परोसकर उन्हें खिलाया और उनसे बातचीत भी की। बच्चियां भी सिंधिया से मिलकर बहुत खुश नजर आईं। इस मौके पर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित बीजेपी के अनेक नेता मौजूद थे।

सिंधिया ने इस मौके पर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा की शुरुआत की। इस यात्रा का नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक और ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर खुद कर रहे हैं। वे इसके जरिए अपने क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी अपने मतदाताओं को देंगे।

‘यात्रा कांग्रेस के गुब्बारे में कील लगाकर छेद करने के लिए’

यात्रा पर निकलने से पहले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज रविदास जयंती के जरिए कांग्रेस ने जो चुनावी शिगूफा छेड़ा है। एक चुनावी गुब्बारा उड़ाने की कोशिश की है। हम इस यात्रा के जरिए उस गुब्बारे में कील लगाने का काम करेंगे।

गौरतलब है कि संत रविदास जयंती के मौके पर बीजेपी और कांग्रेस के नेता दलित वोटों को साधने के लिए ग्वालियर में इकट्ठा हुए हैं। बीजेपी नेताओं में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम बड़े नेता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित तमाम बड़े नेता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,148FollowersFollow

Latest Articles