27.1 C
New Delhi
Monday, March 27, 2023

सेज स्कूल की रूशा करेगी दक्षिण एशियाई कराते चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व

भोपाल। शहर की 14 वर्षीय रुशा तांबत 26 से 29 नवंबर तक श्रीलंका के कोलंबो में होने वाली आगामी दक्षिण एशियाई कराते चैंपियनशिप में भाग ले रही है। रुषा के कोच कार्तिकेय दुबे ने कहा, “रुशा पिछले चार सालों से मेरे साथ अभ्यास कर रही है। अपने चयन से उत्साहित रुशा ने कहा, “मैं अपने स्कूल के सेज इंटरनेशनल और सीएमडी संजीव अग्रवाल और पूरे सेज ग्रुप को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरी इस सफलता में मेरे माता पिता व प्रशिक्षक के अलावा कराते इंडियन ऑर्गनाइजेशन (केआईओ ) का विशेष योगदान है। इनकी वजह से मुझे इतना बड़ा मंच मिल रहा है। इस प्रतियोगिता में मेरा लक्ष्‍य स्वर्ण पदक पर है। इससे पहले, रुशा ने ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित 10वीं कॉमनवेल्थ कराते चैंपियनशिप में भाग लिया, जहां उन्होंने कांस्य पदक जीता। उन्होंने 2022 में तुर्की में आयोजित 12वीं वर्ल्ड कराते चैंपियनशिप में भाग लिया था। उन्होंने 63वें व 64वें नेशनल स्कूल गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,129FollowersFollow

Latest Articles