-शिल्प समागम का आज होगा समापन
ग्वालियर, (वेब वार्ता)। मेला के दस्तकारी हाट परिसर में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय शिल्प समागम में आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को पंजाबी पॉप सिंगर अमनदीप सिंह ने एक ओर जहां धमाल मचाया, वहीं पॉश जेम ने अपनी कशिश भरी आवाज का जादू बिखेरा। 30 अक्टूबर को शिल्प समागम का अंतिम दिवस है, ऐसे में यहां सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
पंजाबी पॉप सिंगर अमनदीप ने अपने चिरपरिचित अंदाज में प्रभु तेरे नाम की जोरदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को रॉक ऑन कर दिया। उन्होंने अपने अन्य गीतों की भी सिलसिलेवार प्रस्तुति दी। वहीं पॉश जेम ने अपनी सुरीली आवाज को जादू बिखरेते हुए सैलानियों को भरपूर मनोरंजन किया। सिंगर एवं प्रोग्राम कोर्डिनेटर प्रेम भाटिया ने बताया कि 30 अक्टूबर को अंतिम दिन ग्वालियर की बेबी अपनी अरोरा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देगी,वहीं प्रेम भाटिया, पॉश एवं अन्य कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।