20.1 C
New Delhi
Tuesday, November 28, 2023

विधानसभा क्षेत्र क्र.12 मेहगांव कांग्रेस में युवाओं की पहली पसंद बने प्रमोद चौधरी

-मुकेश शर्मा, 9617222262

ग्वालियर, 07 अक्टूबर (वेब वार्ता)। जैसे जैसे विधान सभा चुनावों की तारीख नजदीक आती जारही है वैसे वैसे राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों की धड़कने तेज होती जा रहीं है, टिकिट के दावेदार अब अपनी अपनी ताकत लगारहे हैं और जनता में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकिट के दावेदार प्रमोद चौधरी क्षेत्र के युवाओं की पहली पसंद बनते जारहे हैं। 20 जून 1982 को मेहगांव के ग्राम कचनाव कलां में जन्मे युवा नेता चौधरी बचपन से ही नेतृत्व करने की छमता और विभिन्न प्रतिभाओं के धनी रहे हैं।

श्री चौधरी वर्तमान में हनुमान नगर, कनक गार्डन के पास भिण्ड रोड़, गोले का मंदिर, ग्वालियर में अस्थाई तौर पर निवास करहै हैं। श्री चौधरी मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में लगभग 10 वर्षो जनसेवा, सामाजिक एवम राजनीतिक तरीको से लोगो की समस्याओं का निराकरण का कार्य लगातार कराकर उनका तन, मन और धन से सहयोग करते रहते हैं उनके इसी सामाजिक और आम जनता की सहयोगात्मक रवैया के चलते युवा मतदाता में अच्छी पकड़ है। कचनाव कलां गाँव में प्रतिष्ठित परिवार में जन्मे श्री चौधरी संयुक्त परिवार में संयुक परिवार में निवास करते हैं जिस कारण उनके अंदर समाज एवं राष्ट्र सेवा का भाव बचपन से ही रहा है। इसी के चलते श्री चौधरी ने देश सेवा करने के लिए बी.एस.एफ को चुनाथा। श्री चौधरी के पिताजी सरल स्वभाव एवं प्रतिष्ठित समाज सेवी है, पिताजी की तरह इनका भी यही उद्देश्य रहा है की वे जनता की सेवा करें।

श्री चौधरी तीन भाई है, जिसमे बड़े भाई नरेन्द्र चौधरी जो पूर्व में ग्राम पंचायत के सरपंच रहचूके हैं तथा क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी है। और दूसरे भाई शिवकुमार चौधरी एक सफल बिजनैसमेन है। श्री चौधरी की समाज सेवा का एक पहलू यह भी है कि दीन दुखियों की सेवा करना एक तरह से उनका शगल है। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गरीब एवं गंभीर रूप से बीमार असाध्य लोगों का ग्वालियर के विभिन्न हॉस्पिटलों में निःशुल्क ईलाज/वाहन सेवा/ठहरने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था प्रदान करना। क्षेत्र के सभी लोगों के लिये कोरोना काल में भोजन वितरण, एम्बूलेंस, ऑक्सीजन एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण निःस्वार्थ भाव से किया।

क्षेत्र के सभी बच्चों के लिये खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन निरंतर आयोजित करवाते रहना जिसमे बच्चों को खेलकूद का सामान वितरण किया जाता है एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया जाता है। क्षेत्र के गरीब तथा लाचार बच्चों का अपने खर्चे पर अच्छे स्कूलों में दाखिला करवाना, गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन एवं कन्यादान निरंतर प्रतिवर्ष किया। जाना आदि प्रमुख समाज सेवा और जनहित के कार्य हैं जो श्री चौधरी के द्वारा निरंतर आयोजित होते रहते हैं। रोजगार की बात करें तो चौधरी ने परिवार के माध्यम से लगभग 1000 परिवारों को रोजगार दिया है। श्री चौधरी एवम उनके परिवार द्वारा निरंतर ग्वालियर चम्बल संभाग ही नहीं समस्त मध्यप्रदेश वासियों के लिये माता वैष्णो देवी कटड़ा मे ठहरने एवं दर्शन की पूर्ण व्यवस्था का कार्य निरंतर कई वर्षो से किया जा रहा है।

राजनीति में आने का उद्देश्य

इस सवाल पर प्रमोद चौधरी कहते हैं कि मेरा हमेशा से यही उद्देश्य रहा है की में जनता की सेवा करू यही कारण रहा है कि बी.एस.एफ फोर्स मे रहते हुऐ देश की सेवा करने के बाद सेवानिवृत होकर समाज एवं जनता की सेवा का प्रण लिया। श्री चौधरी ने आगे कहा कि बगैर पद के मैने और मेरे परिवार ने मेहगांव क्षेत्र की जनता की तनमन से सेवा की है और मेहगांव क्षेत्र की जनता मेरे लक्ष्य से भलीभांत अवगत है। मेरे सर्वहितकारी लक्ष्य को प्राप्त करने की मंशा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र की जानता मेरा सहयोग कर रही है।

उन्होंने कहा कि मैं अपनी पूरी ताकत के साथ अपने देश एवं प्रदेश की जनता सर्वहारा वर्ग, किसान, महिलायें, बच्चे बुजुर्गो आदि की पूरी निष्ठा व कर्तव्य से सेवा कर रहा हूँ। प्रदेश एवं क्षेत्र का विकास ही मेरा लक्ष्य व प्रथम कर्तव्य रहेगा। आगे एक सवाल के ज़बाब में श्री चौधरी ने कहा कि मेरा लक्ष्य है मैं मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मौका मिलने पर सरकार को पुनः स्थापित करने के लिये माननीय कमलनाथ, सोनियां गांधी, मल्लिका अर्जुन खड़गे और राहुल गांधी के हाथ मजबूत करना चाहता हूँ। और क्षेत्र का चहुमुखी विकास करना चाहता हूं क्योंकि भाजपा शासन काल में मेहगांव विकास की दौड़ में काफी पिछड़ गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles