भोपाल, 14 अक्टूबर (आमिर आबिद खान)। विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद ही प्रत्याशी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में जनता से संवाद के लिए पहुंच रहे है। बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है। उत्तर विधानसभा से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी मोहम्मद सऊद को जनता का लगातार समर्थन मिल रहा है। उत्तर विधान सभा के अली अखाड़े के लोगों द्वारा एक कव्वाली का आयोजन किया गया जिसमें मशहूर कव्वाल मुकर्रम वारसी को बुलाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद सऊद को सम्मानित किया गया। बता दें कि उत्तर विधानसभा पर 30 साल से कांग्रेस का कब्ज़ा है, और इस बार ये सीट बहुत चर्चा में है। क्योंकि यहां से बीजेपी द्वारा भोपाल के पूर्व मेयर को मैदान में उतारा गया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने मो. सऊद पर अपना भरोसा जताया है। जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपना कैंडिडेट घोषित नहीं किया है। लोगों में मो. सऊद को लेकर काफी खुशी नज़र आ रही है, मो. सऊद लगातार लोगों से मिल रहे है, उनके बीच जा रहे है। इसी को लेकर अली अखाड़ा बाग मुंशी हुसैन खा द्वारा उनका सम्मान किया गया।