16.1 C
New Delhi
Tuesday, March 21, 2023

आधारकार्ड सुधारने के लिये जा रहे हैं मनमाने पैसे, जनता परेशान

भिंड, 01 फरवरी (वेब वार्ता)। मेहगांव में आधारकार्ड बनवाने के नाम पर जनता से आधार कार्ड मशीन संचालकों ने लूट मचा रखी है। शासन के नियमानुसार आधार कार्ड सुधारने की फीस 50 रुपये है जिसके आधार कार्ड मशीन संचालक उसके लिये मनमाने पैसे वसूलते है।

Aadhaar cardमेहगांव में गणेश पाराशर अपनी पुत्री का आधारकार्ड सुधरवाने के लिये जब तहसील के सामने स्थित कटारे ऑनलाइन पर गए तो आधार कार्ड में सुधार के लिये उनसे 400 रुपये लिये गए। वहीं शासकीय हॉस्पिटल में भी आधार कार्ड सुधारने के लिये 200 रुपये लिए जा रहे है।

आधार कार्ड संचालकों के द्वारा गरीब जनता के साथ अंधाधुंध लूट में तहसील एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत भी सम्मिलित है अन्यथा इतने बड़े पैमाने पर जनता के साथ यह खुलेआम लूट पर नकेल कस गई होती। आधार कार्ड संचालकों के साथ पहले उनके आधार कार्ड में जान बूझकर गलती छोड़ दी जाती है जिसके बाद में वह इस सुधार को करवाता है तो मनमाने दाम लिये जाते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,125FollowersFollow

Latest Articles