वेबवार्ता ब्यूरो
भिण्ड/गोहद। म.प्र पंचायत सचिव संगठन की महत्वपूर्ण बैठक बीते दिवस जनपद पंचायत गोहद में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने की इस अवसर पर हड़ताल अवधि का रुके वेतन के अलावा कई मुद्दों पर गहन विचार विमर्श हुआ।
संगठन की गतिविधियों को आगे बढाने के लिये प्रांतीय प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने संगठन की गोहद ब्लॉक की कार्यकारिणी घोषित की। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में हरेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष, ज्योति शर्मा उपाध्यक्ष, दिनेश सक्सेना कोषाध्यक्ष, मुकेश शर्मा प्रवक्ता, नंदलाल रजक सचिव, राम नारायण गोयल सह सचिव, नरेंद्र सिंह गुर्जर संगठन मंत्री को सर्वसम्मति से निर्विरोध चयन किया गया।इस अवसर उपस्थित सभी पंचायत सचिवों ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया।