-सहायक श्रम आयुक्त एवं संयुक्त संचालक शिक्षा से शिकायत
-मुकेश शर्मा- (9617222262)
ग्वलियर। महाराज पुरा स्थित श्रमोदय विद्यालय मे कार्यरत 24 आउट सोर्स कर्मचारियों के वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है सहायक श्रमायुक्त और संयुक्त संचालक शिक्षा एक दूसरे पर टाल रहे हैँ।
होली का त्यौहार आनेमें अब 3 दिन शेष हैँ और शहर के महाराजपूरा में स्थित श्रमोदय आवासीय विद्यालय के 24 आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन जयबालाजी सिक्योरिटी प्रा०लि० ने दो दो माह जनबरी और जरबारी का वेतन अभी तक नहीं दिया है चुंकि सभी आउटसोर्स कर्मी निजी सिक्योरिटी की तरफ से काम कर रहे है इसलिए स्कूल प्रबंधन ने अपने हाथ खड़े करलिए है महज 8 हजार रु में पूरे दिन काम करने वाले ये कर्मचारी भूखों मरने की कगार पर हैँ इस मामले की शिकायत समी हाऊसकीपरो ने सहायक श्रमाअयुक्त् संध्यासिंह एवं संयुक्त संचालक शिक्षा दीपक पांडे से की है परन्तु आज तक कोई संतोष जनक कार्यवाही नहीं हुई।
वेतन नही मिलने से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है मकान किराया, दूध, किराना व बच्चो की फीस आदि समय पर नहीं दे पा रहे है।
कर्मचारियों के वेतन का मामला मेरे संज्ञान में है वेतन दिलाना संयुक्त संचालक शिक्षा का काम है मेरी बात उनसे हुई है रही बात श्रमिको के हितों की तो ठेका लेने वाली कम्पनी के विरूद वैधानिक कार्यवाई होगी
-संध्या सिंह सहायक श्रम आयुक्त ग्वालियर चंबल संभाग
आउटसोर्स कर्मचारियों का समय पर वेतन न देना काफी गंभीर मामला है मैंने भोपाल पत्र लिखा है और ठेका लेने वाली सिक्योरिटी कंपनी से बीमारसिक्योरिटी कंपनी से बीमार मेरी बात हुई है मामला शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा।
-दीपक पाण्डेय संयुक्त संचालक शिक्षा ग्वालियर चंबल संभाग