30.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

श्री राम मंदिर आनंद नगर में महिला स्वास्थ आयुष चिकित्सा शिविर किया गया आयोजित

भोपाल, (वेब वार्ता)। संचालनालय आयुष विभाग भोपाल मध्य प्रदेश के निर्देशन एवं कार्यालय जिला आयुष अधिकारी भोपाल के मार्गदर्शन श्री राम मंदिर आनंद नगर परिसर में महिला स्वास्थ रोग निदान आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। महिला स्वास्थ रोग निदान आयुष चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर के कर कमलों से भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।

इस दौरान डॉ. एस पी वर्मा संभागीय आयुष अधिकारी भोपाल, डॉ. सुनील कुलश्रेष्ठ पूर्व संभागीय आयुष अधिकारी भोपाल, डॉ. अंतिम नलवाया जिला आयुष अधिकारी भोपाल, डॉ. शशांक झा नोडल अधिकारी, क्षेत्रीय भाजपा मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे। महिला स्वास्थ आयुष रोग निदान चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद, होम्योपेथिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्त्री रोग सहित महिलाओं के स्वास्थ से सम्बन्धित अन्य गंभीर रोगों पर चिकित्सा परामर्श देकर लगभग ५०० रोगियों को लाभान्बित किया गया।

महिला स्वास्थ आयुष रोग निदान चिकित्सा शिविर में डॉ. आजम खान, डॉ. दिनेश गौर, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. विनीत चौहान, डॉ. गुफरान खान, डॉ मेहमूद खान, डॉ. शंकर साँवले, डॉ. नीतू राजोरिया, डॉ. नीतू मोगिया सहित अन्य चिकित्सक, डॉ. कृति कुलश्रेष्ठ द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया। शिविर में अनवर खान, नीरज श्रोत्रीय, नजीब खान, आशुतोष पटेरिया, साहू, सहित अन्य कर्मचारियों ने औषधि संयोजन एवं निशुल्क औषधि वितरण कार्य किया।

शिविर में उपस्थित रोगियों का पंजीयन फूल सिंह चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप दुवे, डॉ, अंचलेश मिश्रा, डॉ. पुनीत द्विवेदी, डॉ. सतीश प्रजापति, संदीप जैन, विजय धुरिया, सुदेश, सौरव श्रीवास्तव लल्लु सिंह, उत्तम चौकीकर सहित जिला भोपाल के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी संदीप जैन कंपाउंडर शासकीय आयुर्वेद औषधालय लालघाटी द्वारा दी गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles