27.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

MP News : विधायकों ने ऑनलाइन सवाल पूछने में दिखाई रुचि, पूछे 1870 सवाल

भोपाल. सोमवार 27 फरवरी से शुरु होंने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र में इस बार ऑनलाइन सवाल पूछने में विधायकों ने ज्यादा रुचि दिखाई है। दिसंबर 2016 से ऑनलाइन सवाल पूछने की सुविधा शुरु होंने के बाद यह पहला मौका है जब ऑफलाईन की बजाय ऑनलाइन सवालों की संख्या ज्यादा है।

इस बार कुल 1870 सवाल ऑनलाइन पूछे गए है और ऑफ लाईन सवालों की संख्या 1834 है। बजट सत्र के लिए विपक्षी दल कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों सहित सत्तापक्ष के सदस्यों ने कुल 3 हजार 704 सवाल लगाए है। इस बार भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, कर्जमाफी, सड़क, बिजली और पानी से जुड़े सवालों की संख्या ज्यादा है।

दस विधायकों ने शत प्रतिशत ऑनलाइन पूछे सवाल

मध्यप्रदेश विधानसभा के दस विधायक ऐसे है जिन्होंने शत प्रतिशत सवाल ऑनलाइन ही पूछे है। सारे सवाल ऑनलाइन पूछने वालों में कुंवद रविन्द्र सिंह तोमर भिड़ौसा, हर्ष यादव, कल्पना वर्मा, लखन घनघोरिया, राज्यवर्धन सिंह, प्रताप ग्रेवाल, डॉ हीरालाल अलावा, हर्ष विजय गेहलोत, यशपाल सिंह सिसोदिया ने अपने सारे सवाल ऑनलाइन पूछे है।

ध्यानाकर्षण 171, तीन स्थगन और 31अशासकीय संकल्प भी

विधानसभा के बजट सत्र के लिए इस बार 171 ध्यानाकर्षण भी लगाए गए है जिनमें विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं और राज्य की नीतियों से जुड़ी सुस्याओं पर सरकार का ध्यानआकर्षण करेंगे। इसके अलावा तीन स्थगन प्रस्ताव भी आए है। शून्यकाल की 24 सूचनाएं आई है। अशासकीय संकल्प भी इस बार 31 लगाए गए है। इस बार जो सवाल लगाए गए है उनमें तारांकित सवालों की संख्या 1849 और अतारांकित सवालों की संख्या 1855 है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles