31.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

MP News : आज होगा दिल्ली के एमपी भवन का लोकार्पण

भोपाल, (वेब वार्ता)। दिल्ली में मध्यप्रदेश सरकार का सर्वसुविधायुक्त मध्यप्रदेश भवन बनकर तैयार है। डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बने मध्यप्रदेश भवन का लोकार्पण आज शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के सभी मंत्री सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे।

चाणक्यपुरी में डेढ़ एकड़ जमीन पर बना मध्यप्रदेश भवन किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं है। इस भवन में 104 कमरे है साथ ही ढाई सौ लोगों के एक साथ बैठने के लिए आॅडिटोरियम भी बनाया गया है। मुख्यमंत्री इस भवन के लोकार्पण के दौरान मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ विकास यात्रा को लेकर चर्चा भी करेंगे।

दिल्ली में इस भवन की आधारशिला 12 जनवरी 2019 को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रखी थी। अब करीब तीन साल बाद जब यह भवन बनकर तैयार हुआ है तो प्रदेश में सरकार बदल गई है। अब इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे है।

एमपी भवन की खासियत

  • 5889 वर्गमीटर में फैला
  • 104 कमरे
  • 250 लोगों के लिए आॅडिटोरियम
  • 35 लोगों का वीआईपी लाउंज
  • 80 लोगों का सामान्य डायनिंग रूम
  • 45 लोगों का कांफ्रेस रूम

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles