28.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

MP News : नरसिंहपुर में खसरे के मरीज बढ़ने पर कलेक्टर ने लगाई धारा 144

भोपाल, (वेब वार्ता)। नरसिंहपुर जिले में खसरे के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। खसरे की बीमारी से ग्रस्त मरीजों में बच्चों की संख्या अधिक है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने धारा 144 लगाकर नर्सिंग होम्स और निजी चिकित्सालयों के लिए निर्देश जारी किए हैं कि मरीज के आने पर इसकी जानकारी तत्काल सीएमएचओ और स्वास्थ्य केंद्र या नगरपालिका व नगर परिषद द्वारा संचालित अस्पतालों को देना होगी। इस बीमारी के मरीजों की संख्या को देखते हुए नरसिंहपुर जिले के मंदिरों में आने वाले व्यक्तियों की भी निगरानी के लिए कहा गया है और पुजारियों से जानकारी मांगी गई है।

कलेक्टर ऋजु बाफना ने आदेश जारी कर कहा है कि जनपद पंचायत बाबई चीचली क्षेत्र में खसरा की बीमारी के मरीज पाए गए हैं, जिनमें बच्चे मुख्य रूप से प्रभावित हैं। खसरा रोग विषाणु से होने वाले अत्यंत संक्रामक रोग है। इस बीमारी के सम्भावित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

ऐसे मरीज अस्पतालों या स्कूलों में आने पर परिसर को उचित रीति से रोगाणु मुक्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके लिए आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, सरपंच, वार्ड पार्षद से भी जानकारी चाही गई है।

स्कूल संचालकों से कहा गया है कि शाला में आने वाले छात्र, छात्राओं की निगरानी रखी जाए एवं जैसे ही बीमारी के संदिग्ध, सम्भावित छात्र अथवा छात्रा का पता लगे तो इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाए। सीएमएचओ को इस संबंध में दलों का क्षेत्रवार गठन करने और उचित रीति से इलाज की समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles