24.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

सार्थक एप को लेकर MP सरकार के खिलाफ आयुषकर्मियों में आक्रोश : छीतरमल सैनी

भोपाल, (वेब वार्ता)। मध्यप्रदेश शासन में आयुष विभागन्तर्गत कर्मचारी व अधिकारियों की सार्थक एप उपस्थिति प्रणाली के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करवाने के आदेश को लेकर प्रदेश के समस्त आयुष चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग कर्मियों व पैरामेडिकल कर्मचारियों में मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ काफी गहरा आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

अखिल भारतीय आयुष नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट व पैरामेडिकल कर्मचारी महासंघ- नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष छीतर मल सैनी ने रविवार को कहा कि सरकार अगर उक्त फरमान को वापस नहीं लेती है तो संपूर्ण प्रदेश में एक महा आंदोलन शुरू किया जाएगा । जिसमें आयुष विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी संगठनों की भागीदारी रहेगी ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सैनी ने कहा कि सार्थक – एप उपस्थिति प्रणाली लागू करने बाबत उक्त आदेश को जारी करने से पूर्व विभाग द्वारा समस्त आयुष कर्मियों को जिनकी उपस्थिति सार्थक ऐप के माध्यम से मंगवाई जा रही है । 20 -20 हजार के अत्याधुनिक एंड्रॉयड फोन उपलब्ध करवाकर उसमें 1 वर्ष का नेट का रिचार्ज करवाया जाना चाहिए था।

कोई भी कर्मचारी अपने निजी व घरेलू मोबाइल/उपकरणों का प्रयोग किसी अन्य कार्यों में लेने हेतु नियमानुसार बाध्य नहीं है और ना ही उन्हें अपने निजी खर्चे से खरीदने के लिए बाध्य किया जा सकता है । विभाग द्वारा जारी उक्त आदेश से प्रदेश के समस्त कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी व अधिकारियों की भावनाएं आहत हुई है, और उनमें सरकार के प्रति भारी आक्रोश पनप रहा है।

महासंघ के घटक संगठन आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि सार्थक एप उपस्थिति प्रणाली पर सरकार शीघ्र रोक लगाए अन्यथा सरकार कर्मचारियों के आक्रोश स्वरूप एक विशाल आंदोलन का सामना करने तैयार रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles