शहडोल, 06 नवंबर (वेब वार्ता)। शहडोल के वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर अंतर्गत लखनपुरा बीट में बरना गांव के पास बाघों की मूवमेंट बढ़ गई है। एक से अधिक बाघों की मौजूदगी में इनके बीच क्षेत्र में आधिपत्य को लेकर संघर्ष (टेरिटोरियल फाइट) का मामला सामने आया है। इसमें एक शावक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे बांधवगढ़ नेशनल पार्क ले जाया गया है। जहां से मुकुंदपुर ले जाया जाएगा।
बता दें कि शहडोल जिले में जंगली जानवरों का आना-जाना आम हो गया है। जिले की सीमा बांधवगढ़ नेशनल पार्क एवं संजय गांधी टाइगर रिजर्व से लगी हुई है, जिसकी वजह से आए दिन जंगली जानवर यहां आ जाते हैं। डीएफओ गौरव चौधरी ने बताया कि लखनपुरा बीट से लगे बरना गांव के पास शनिवार की रात बाघों के दहाडऩे की आवाज आई थी। सूचना पर सर्चिंग कराई गई, जिसमें दो वर्ष का बाघ शावक घायल अवस्था में मिला। शावक पर यह हमला बाघों की आपसी लड़ाई का नतीजा था। आज सुबह बांधवगढ़ से टीम बुलाई गई। जिसने घायल बाघ को सुरक्षित करने ट्रंकुलाइज कर उसका उपचार किया गया। रेस्क्यू का कार्य सुबह 10 बजे से शाम करीब 5.30 बजे तक चला। उन्होंने बताया कि घायल शावक को बांधवगढ़ ले जाया गया है, जहां से मुकुंदपुर में शिफ्ट किया जाएगा।
बाघों के मूवमेंट के कारण वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। ग्रामीणों को भी सतर्क किया गया है रि जंगल में ना जाएं और अंधेरे में घरों से बाहर ना निकलें। ग्रामीण काफी दहशत में वहां रात गुजार रहे हैं। लोग का कहना है कि लगातार यहां जंगली जानवरों का आना-जाना बना रहता है जिसकी वजह से उन्हें खतरा बना हुआ है।