भोपाल, (वेब वार्ता)। मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 के हुए मतदान में पुरुष और महिला मतदाताओं के साथ थर्ड जेंडर मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भोपाल में थर्ड जेंडर मतदाताओं का वोटिंग परसेंट 44.18 रहा। भोपाल जिले की सातों विधानसभाओं बैरसिया, भोपाल-उत्तर, नरेला, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल मध्य, गोविंदपुरा और हुजुर में सभी 2049 मतदान केंद्रों पर 17 नवंबर को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह रहा। जिले में मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 में कुल 66.66 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें 67.62 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं, 65.64 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 44.18 प्रतिशत थर्ड जेंडर मतदाताओं ने मतदान किया। जिले में 1391260 मतदाताओं ने किया मतदान 726347 पुरुष मतदाता, 664837 महिला मतदाता तथा 76 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने मतदान किया।
बैरसिया विधानसभा
बैरसिया विधानसभा में कुल 195766 मतदाताओं ने मतदान किया हैं। जिनमें 104673 पुरुष मतदाता, 91093 महिला मतदाता शामिल हैं।
भोपाल-उत्तर विधानसभा
भोपाल-उत्तर में कुल 169557 मतदाताओं ने मतदान किया हैं। इनमें 88501 पुरुष मतदाता, 81051 महिला मतदाता तथा 05 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
नरेला विधानसभा
नरेला विधानसभा में कुल 228622 मतदाताओं ने मतदान किया है। इनमें 119522 पुरुष मतदाता, 109099 महिला मतदाता तथा 01 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा
भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में कुल 137698 मतदाताओं ने मतदान किया है। इनमें 70548 पुरुष मतदाताओं ने, 67150 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है।
भोपाल मध्य विधानसभा
भोपाल मध्य विधानसभा में कुल 149820 मतदाताओं ने मतदान किया है। इनमें 77873 पुरुष मतदाताओं ने, 71882 महिला मतदाता तथा 65 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
गोविंदपुरा विधानसभा
गोविंदपुरा विधानसभा में कुल 247854 मतदाताओं ने मतदान किया है। इनमें 128307 पुरुष मतदाताओं ने, 119545 महिला मतदाता तथा 02 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
हुजुर विधानसभा
हुजुर विधानसभा में कुल 261943 मतदाताओं ने मतदान किया है। इनमें 136923 पुरुष मतदाताओं ने, 125017 महिला मतदाता तथा 03 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।